Rosera Election Result 2020: बीजेपी के विरेंद्र कुमार जीते, कांग्रेस उम्मीदवार को दी मात

Rosera Election Results: रोसड़ा विधासनभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार विरेंद्र कुमार ने जीत हासिल की है. समस्तीपुर जिले में आने वाली इस सीट पर विरेंद्र कुमार ने कांग्रेस के नागेंद्र कुमार विकल को 35744 मतों से मात दी है. विरेंद्र कुमार को 87163 (47.93%) मत मिले जबकि नागेंद्र कुमार विकाल को 51419 (28.27%) मत मिले.

Advertisement
Rosera Election Results 2020 Rosera Election Results 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST
  • बिहार चुनाव के लिए तीन चरणों में हुआ मतदान
  • एनडीए और महागठबंधन के बीच रहा कड़ा मुकाबला
  • इस सीट पर तीन नवंबर को हुआ था मतदान

रोसड़ा विधासनभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार विरेंद्र कुमार ने जीत हासिल की है. समस्तीपुर जिले में आने वाली इस सीट पर विरेंद्र कुमार ने कांग्रेस के नागेंद्र कुमार विकल को 35744 मतों से मात दी है. विरेंद्र कुमार को 87163 (47.93%) मत मिले जबकि नागेंद्र कुमार विकाल को 51419(28.27%) मत मिले. वहीं एलजेपी उम्मीदवार को कृष्ण राज को 22995 (12.64%) वोट मिले. 

Advertisement

2020 चुनाव के मुख्य उम्मीदवार

बीजेपी- विरेंद्र कुमार
कांग्रेस- नागेंद्र कुमार विकल 
एलजेपी- कृष्ण राज 

रोसड़ा विधासनभा सीट की गिनती बिहार की अहम सीटों में होती है. अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित इस विधानसभा क्षेत्र के तहत रोसड़ा सामुदायिक विकास प्रखंड, रोसड़ा सामुदायिक विकास खंड, सिंघिया सामुदायिक प्रखंड की ग्राम पंचायतों के फुलेहरा, लिलहुल, सिंघिया-1, सिंघिया- 2, सिंघिया-3, महेन, वारी, निरपुर भररिआ, बंगरहटा, हरदिया, माहरा और कोठार के साथ साथ शिवपुर नगर सामुदायिक विकास प्रखंड की शंकरपुर, जाखड़ धरमपुर, गवाही, डसौत, रहियार उत्तर, रहियार दक्षिण, बल्लीपुर, बांदर, करैन, रानीपर्ती और राजौर रामभद्रपुर ग्राम पंचायतें आती हैं.

क्या रहे 2015 के नतीजे

रोसड़ा विधानसभा सीट पर 2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार ने जीत हासिल की थी. डॉ. अशोक कुमार ने 85,506 (52.6%) मतों के साथ जीत हासिल की थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार मंजू हजारी को 51,145 (31.5%) मतों के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के प्रत्याशी इंदल पासवान 9,543 (5.9%) वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

Advertisement

2010 के चुनावों में बीजेपी की उम्मीदवार मंजू हजारी ने 57,930 (45.3%) मतों के साथ जीत हासिल की थी. वहीं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रत्याशी पितांबर पासवान 45,811(35.8%) मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि कांग्रेस नेता सरिता देवी 13,914 (10.9%) वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं.

देखें: आजतक LIVE TV

इससे पहले, अक्टूबर 2005 और फरवरी 2005 के दोनों विधानसभा चुनावों में आरजेडी उम्मीदवार गजेंद्र प्रसाद सिंह ने लगातार जेडीयू के प्रत्याशी अशोक कुमार को शिकस्त दी थी. वर्ष 2000 में जेडीयू के अशोक कुमार ने आरजेडी के गजेंद्र प्रसाद सिंह को मात दी थी. इससे पहले 1995 और 1990 के दोनों चुनावों में गजेंद्र प्रसाद सिंह जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़े थे और कांग्रेस के रामाश्रय रॉय और रामाकांत झा को मात दी थी. 

लोक दल के टिकट पर भोला मंदर ने कांग्रेस के नरायण चौधरी को 1985 में मात देकर विधानसभा पहुंचे थे. कांग्रेस (आई) के रामाश्रय राय ने जनता पार्टी के राम लखन सिंह को हराया था. निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे प्रयाग मंडल ने कांग्रेस के
रामाश्रय राय को 1977 के विधानसभा चुनावों में शिकस्त दी थी.

जातिगत समीकरण

रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र की कुल आबादी जनगणना 2011 के मुताबिक 486959 है. इसमें 93.6% जनसंख्या गांवों में रहती है जबकि 6.4% लोग शहरों में रहते हैं. इसमें अनुसूचित जाति और जनजाति का अनुपात क्रमशः 19.53 और 0.02 है. 2019 की मतगणना सूची के मुताबिक 309289 वोटर्स हैं. 2015 के विधानसभा चुनावों में यहां 54.95% मतदान हुआ था.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement