बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर मतगणना देर रात खत्म हुई. प्राणपुर सीट से BJP उम्मीदवार Nisha Singh ने बाजी मारी. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार तौकीर आलम को हराया. प्राणपुर से 13 उम्मीदवार मैदान में थे. यहां तीसरे चरण के तहत 7 नवंबर को 65.05% वोटिंग हुई थी.
इस बार चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनजर वोटिंग के दौरान कई दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और पानी की उपलब्धता और अन्य मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया जाना शामिल था.
प्राणपुर सीट का इतिहास
2015 में प्राणपुर से बीजेपी के विनोद कुमार सिंह तीसरी बार जीते थे. पिछले चुनाव में उन्होंने NCP के इशरत परवीन को 8,101 वोटों से हराया था. इससे पहले विनोद कुमार सिंह 2010 और 2000 में चुनाव जीते थे.
उनसे पहले 2005 (फरवरी और अक्टूबर दोनों) के चुनाव में आरजेडी के महेंद्र नारायण यादव यहां से जीते थे. महेंद्र नारायण 1990 और 1995 का चुनाव जनता दल और 1977 का चुनाव जनता पार्टी के टिकट पर जीत चुके हैं. 1985 में यहां से कांग्रेस के मंगन इंसान और 1980 में कांग्रेस के ही मोहम्मद साकूर जीते थे.
इस सीट पर अब तक 10 बार चुनाव हुए हैं. इस विधानसभा सीट से 3 बार बीजेपी, दो-दो बार कांग्रेस, आरजेडी व जनता दल और एक बार जनता पार्टी जीती है. इस सीट पर 1977 में पहली बार चुनाव हुआ था.
ये भी पढ़ें
aajtak.in