बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर मतदान के बाद 10 नवंबर को नतीजे घोषित किए गए. नरपतगंज सीट पर सीधी लड़ाई बीजेपी और आरजेडी के बीच रही. बीजेपी के जय प्रकाश यादव ने आरजेडी के अनिल यादव को पटखनी दी.
2015 के चुनाव में आरजेडी के अनिल कुमार यादव ने बीजेपी के जनार्दन यादव को हराया था. जीत का अंतर 25,951 था. 2005 और 2010 के चुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी.
अन्य राजनीतिक दलों में प्लूरल्स पार्टी की ओर से निशांत कुमार झा, शिवसेना की ओर से गुंजा देवी, ऑल इंडिया मॉइनॉरिटीज फ्रंट से मोहम्मम अबू बकर, राष्ट्री जनसंभावना पार्टी से राम प्रकाश मंडल, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी की ओर से चंद्रेश कुमार, अपना अधिकार पार्टी की ओर से राज कुमार ऋषिदेव, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की ओर से हदीस भी चुनाव लड़ रहे हैं. अन्य कई दल और निर्दलयी उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे थे.
सीट का इतिहास
इस सीट पर पहली बार वोटिंग 1962 में हुई. तब कांग्रेस पार्टी से दुमर लाल बैठा विधायक चुने गए. 1972 तक इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा. 2005 और 2010 के चुनाव में यह सीच बीजेपी के खाते में गई. 2010 के चुनाव में बीजेपी के देवंती यादव ने आरजेडी के अनिल कुमार को हराया था. लेकिन 2015 के चुनाव में अनिल कुमार विजयी होकर उभरे.
ये भी पढ़ें
aajtak.in