Narpatganj Election Results 2020 Live: जानें- नरपतगंज सीट का अपडेट
aajtak.in | नई दिल्ली | 10 नवंबर 2020, 7:22 AM IST
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर मतदान के बाद अब परिणाम की बारी है. नरपतगंज सीट पर सीधी लड़ाई बीजेपी और आरजेडी के बीच है. 2015 के चुनाव में आरजेडी के अनिल कुमार यादव ने बीजेपी के जनार्दन यादव को हराया था. जीत का अंतर 25,951 था. 2005 और 2010 के चुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी.
Narpatganj Election Results 2020 हाइलाइट्स
- बिहार में तीन चरणों में हुआ था मतदान
- तीसरे चरण के तहत यहां हुई थी वोटिंग
- एनडीए व महागठबंधन में मुख्य मुकाबला
- एग्जिट पोल में महागठबंधन को बहुमत था