Narkatiaganj Election Result 2020: नरकटियागंज से बीजेपी ने छीनी कांग्रेस की सीट, रश्मी वर्मा विजयी

Narkatiaganj Election Results, Narkatiaganj Vidhan Sabha seat Counting 2020 नरकटियागंज सीट पर 59.40 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले. मतगणना शुरू होने वाली है और रुझान आने वाला है.

Advertisement
Narkatiaganj Election Results 2020: Bihar Narkatiaganj Election Results 2020: Bihar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST
  • कांग्रेस के विनय वर्मा को हराया
  • विनय वर्मा पिछले चुनाव में जीते थे

बिहार की नरकटियागंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की रश्मी वर्मा विजयी हुई हैं. उन्होंने कांग्रेस के विनय वर्मा को 21134 मतों के अंतर से हराया. विनय वर्मा पिछले चुनाव में 16061 मतों के अंतर से जीते थे.

नरकटियागंज सीट पर 59.40 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले. नरकटियागंज विधानसभा सीट पर कुल 22 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की रश्मी वर्मा और कांग्रेस के विनय वर्मा के बीच है. जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) की ओर से नौशाद अहमद भी मैदान में हैं. 

Advertisement

नरकटियागंज नगर विधानसभा सीट पर इस बार कुल 22 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था और सभी 22 आवेदन सही पाए गए. यहां से किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया और न ही उम्मीदवारी खारिज हुई. इस तरह से इस सीट पर 20 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. नरकटियागंज सीट पर तीसरे चरण में वोटिंग होनी है और 7 नवंबर को मतदान कराए गए 

देखें: आजतक LIVE TV

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान हुआ तो दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई जबकि तीसरे चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान हुआ. वोटों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी.

नरकटियागंज विधानसभा सीट बिहार विधानसभा में क्रम संख्या में तीसरे नंबर की सीट है. नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र पश्चिम चंपारण जिले में पड़ता है लेकिन यह वाल्मीकि नगर संसदीय (लोकसभा) निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है. इस सीट का भी अस्तित्व ज्यादा पुराना नहीं है और यह 2008 में अस्तित्व में आई थी. कोरोना संकट के दौर में बिहार में इस बार चुनाव होने जा रहे हैं जहां परपंरागत तरीके से इतर कुछ अलग तरह से चुनाव प्रचार के जरिए लोगों को लुभाने की कोशिश की जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement