Mohiuddinnagar Election Result 2020: बीजेपी के राजेश सिंह को मिली, RJD की एज्या यादव हारीं

Mohiuddinnagar Election Results: मोहिउद्दीन नगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार राजेश कुमार सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की उम्मीदवार एज्या यादव को 15114 मतों के अंतर से मात दी. राजेश कुमार सिंह को 70385 (47.51%) वोट मिले, जबकि एज्जा यादव को 55271(37.31%) मतों से संतोष करना पड़ा.

Advertisement
Mohiuddinnagar Election Results 2020 Mohiuddinnagar Election Results 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST
  • बिहार चुनाव के लिए तीन चरणों में हुआ मतदान
  • एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला
  • इस सीट पर तीन नवंबर को हुआ था मतदान

मोहिउद्दीन नगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार राजेश कुमार सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की उम्मीदवार एज्या यादव को 15114 मतों के अंतर से मात दी. राजेश कुमार सिंह को 70385 (47.51%) वोट मिले, जबकि एज्जा यादव को 55271(37.31%) मतों से संतोष करना पड़ा. वहीं जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के उम्मीदवार अजय कुमार बुलगानिन 5752 (3.88) मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

Advertisement
बीजेपी उम्मीदवार राजेश कुमार सिंह को मिली जीत

मुख्य प्रत्याशी

आरजेडी- एज्या यादव
बीजेपी- राजेश कुमार सिंह
जन अधिकार पार्टी- अजय कुमार बुलगानिन 

मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र गंगा तट पर स्थित है. भौगोलिक परिस्थितियों के कारण इस क्षेत्र को प्रतिवर्ष बाढ़, गंगा कटाव जैसी त्रासदी झेलनी पड़ती है. उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली इस विधानसभा क्षेत्र में यादव और राजपूत जाति के मतदाता
निर्णायक भूमिका में होते हैं. 

2015 में जेडीयू महागठबंधन का हिस्सा थी. इसलिए मोहिउद्दीन नगर विधानसभा सीट पर आरजेडी की उम्मीदवार एज्या यादव महागठबंधन की तरफ से चुनाव मैदान में उतरी थीं. उन्होंने 47,137 (37.8%) मतों के साथ जीत हासिल की थी. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार राजेश कुमार सिंह को 23,706 (19.0%) मतों के साथ संतोष करना पड़ा था. बीजेपी के सत्येंद्र नारायण सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे जिन्हें 18,496(14.9%) वोट मिले थे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


वहीं 2010 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी. राणा गंगेश्वर सिंह ने 51,756 (49.2%) मतों के साथ बीजेपी को जीत दिलाई थी. आरजेडी के अजय कुमार बुलगानिन को 37,405 (35.6%) मतों के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा  था. हालांकि 2005 अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर अजय कुमार बुलगानिन ने जीत हासिल की थी. लेकिन फरवरी 2005 में अजय कुमार बुलगानिन लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते थे.

इसके पहले के चुनावों पर नजर डालें तो पता चलता है कि 2000 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के रामचंद्र राय ने जीत हासिल की थी. वहीं 1995 के चुनावों में जनता दल के टिकट पर रामचंद्र राय विजय हासिल करने में कामयाब रहे थे. 1990 में भी रामचंद्र राय ने जनता दल के टिकट पर जीत हासिल की थी.  

जातिगत समीकरण 

मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र की कुल आबादी 2011 की जनगणना के मुताबिक 386194 है. इसमें अनुसूचित जाति और जनजाति का अनुपात 17.19 और 0.01 फीसदी है. 2019 की मतदाता सूची के मुताबिक मोहिउद्दीन नगर विधानसभा सीट पर कुल 255050 मतदाता वोट करेंगे. 2015 के विधानसा चुनावों में इस सीट पर 52.55% मतदान हुए थे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement