बिहार की कटोरिया विधानसभा सीट पर बीजेपी की निक्की हेम्ब्रम को जीत मिली है. उन्होंने आरजेडी की स्वीटी हेम्ब्रम
को मात दी है. निक्की हेम्ब्रम को 5 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक, निक्की हेम्ब्रम को 74785 वोट मिले. वहीं स्वीटी हेम्ब्रम के खाते में 68364 वोट पड़े. कटोरिया विधानसभा सीट पर 5 उम्मीदवार मैदान में थे. इससे पहले 2015 के चुनाव मेंस्वीटी हेम्ब्रम को जीत मिली थी. तब उन्होंने निक्की हेम्ब्रम को मात दी थी.
सामाजिक ताना-बाना
कटोरिया बांका जिले को बनाने वाले 11 ब्लॉकों में से एक है. यहां 223 गांव और 16 पंचायतें हैं. कटोरिया के निकटतम जो सबसे बड़े शहर हैं वो कोलकाता और पटना हैं. कटोरिया विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है.
2011 की जनगणना के अनुसार, कटोरिया की जनसंख्या 371646 है. अनुसूचित जातियों (एससी) और अनुसूचित जनजातियों (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या से क्रमशः 9.18 और 12.08 है. 2019 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 248825 मतदाता और 261 मतदान केंद्र हैं.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
कटोरिया में विधानसभा का पहला चुनाव 1957 में हुआ था. अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित इस सीट पर हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के पीरू मांझी को जीत मिली थी. इसके बाद कांग्रेस अगले दो चुनावों में भी विजयी रही.
1962 के चुनाव में कांग्रेस को कटोरिया में हार नसीब होती है और इसके बाद 1990 में ही वह यहां पर वापसी कर पाती है. 1990 में मिली जीत ही कांग्रेस की यहां पर आखिरी जीत थी. कटोरिया में हुए हाल के चुनावों पर नजर डालें तो यहां पर बीजेपी और आरजेडी के बीच मुकाबला होता आया है.
यहां की जनता ने किसी एक पार्टी को लगातार नहीं चुना है. या यू कहें कि कटोरिया में किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा है. 2015 के चुनाव में जहां आरजेडी को जीत मिली थी तो वहीं 2010 के चुनाव में बीजेपी ने बाजी मारी थी.
देखें- आजतक LIVE TV
2015 का जनादेश
कटोरिया में हुए 2015 के विधासनभा चुनाव में 232492 वोटर्स थे. इसमें से 53.31 फीसदी पुरुष और 46.69 फीसदी महिला वोटर्स थीं. कटोरिया में कुल 132426 लोगों ने वोट डाला था. यहां पर 56 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में आरजेडी की स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने बीजेपी की निक्की हेम्ब्रम को 9 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी थी.
स्वीटी हेम्ब्रम को 54760 (41.35 फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं निक्की को 44423 (33.55 फीसदी) वोट हासिल हुए थे. तीसरे स्थान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा थी.
कितनी हुई वोटिंग
कटोरिया में पहले चरण के तहत मतदान हुआ. यहां पर 28 अक्टूबर को वोटिंग हुई. कटोरिया में 60.99 फीसदी मतदान हुआ.
aajtak.in