Katihar Election Results 2020: कटिहार सीट से बीजेपी के तार किशोर प्रसाद जीते

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर मतगणना देर रात तक पूरी हुई. कटिहार सीट से बीजेपी के तार किशोर प्रसाद लगातार चौथी बार चुनाव जीतने में सफल रहे. उन्होंने आरजेडी के डॉक्टर राम प्रकाश महतो को हराया.

Advertisement
Katihar Election Results 2020 Katihar Election Results 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:36 AM IST
  • तीन चरणों में हुआ था बिहार चुनाव
  • 7 नवंबर को हुई थी यहां वोटिंग
  • NDA-महागठबंधन के बीच था मुकाबला

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर मतगणना देर रात तक पूरी हुई. कटिहार सीट से बीजेपी के तार किशोर प्रसाद लगातार चौथी बार चुनाव जीतने में सफल रहे. उन्होंने आरजेडी के डॉक्टर राम प्रकाश महतो को हराया. यहां तीसरे चरण के तहत 7 नवंबर को 61.52 फीसदी वोटिंग हुई थी. कटिहार से 19 उम्मीदवार मैदान में थे. 

2015 के चुनाव में तार किशोर प्रसाद ने जेडीयू के उम्मीदवार को पटखनी दी थी. इस बार जेडीयू और बीजेपी साथ थी. ऐसे में एक बार फिर कटिहार सीट पर दिलचस्प चुनावी लड़ाई देखने को मिली.

Advertisement

इस बार चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनजर वोटिंग के दौरान कई दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और पानी की उपलब्धता और अन्य मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया जाना शामिल था.

देखें: आजतक LIVE TV

कटिहार सीट का इतिहास

इससे पहले तक कटिहार विधानसभा सीट 16 बार चुनाव हुए हैं, जिसमें एक उपचुनाव शामिल हैं. यहां से सबसे अधिक 5 बार बीजेपी जीती है. वहीं, 4 बार कांग्रेस, 2 बार आरजेडी, एक-एक बार जनता दल, जनता पार्टी, एलटीसी, बीजेएस और सीपीआई ने जीत दर्ज की है. 2015 के चुनाव में बीजेपी के तार किशोर प्रसाद ने जेडीयू के बिजय सिंह को 14,894 वोटों के अंतर से हराया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement