बिहार की जमालपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अजय कुमार सिंह को जीत मिली है. उन्होंने जेडीयू के शैलेष कुमार को शिकस्त दी. अजय कुमार सिंह को 4 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक, अजय कुमार सिंह को 57196 वोट मिले. वहीं शैलेष कुमार के खाते में 52764 वोट पड़े. जमालपुर विधानसभा सीट पर 19 उम्मीदवार मैदान में थे. 2015 के चुनाव में शैलेष कुमार ने यहां पर जीत हासिल की थी. उन्होंने एलजेपी के हिमांशु कुमार को मात दी थी.
देखें- आजतक LIVE TV
राजनीतिक पृष्ठभूमि
जमालपुर में विधानसभा का पहला चुनाव साल 1957 में हुआ. कांग्रेस को इस चुनाव में जीत मिली. 1962 में हुए अगले चुनाव में भी कांग्रेस विजयी रही. लेकिन ये कांग्रेस की जमालपुर में आखिरी जीत थी. इसके बाद से यहां की जनता ने अलग-अलग पार्टियों को मौका दिया.
2000 में पहली यहां पर आरजेडी को जीत हासिल हुई. हाल के चुनावी नतीजों को देखें तो जमालपुर जेडीयू का गढ़ बनता जा रहा है. यहां पर हुए पिछले 4 चुनावों में उसे ही जीत मिली है. जमालपुर में हुए अब तक 15 चुनावों में कांग्रेस को दो, आरजेडी को एक और जेडीयू को 4 बार जीत मिली है. इसके अलावा यहां पर सीपीआई, जनता दल, भारतीय जनसंघ जैसी पार्टियां भी जीतने में सफल रही हैं. उम्मीदवार की बात करें तो उपेंद्र प्रसाद वर्मा यहां से सबसे ज्यादा बार चुने गए हैं. वह 6 बार जमालपुर से चुनाव जीत चुके हैं.
2015 का जनादेश
2015 के चुनाव में जमालपुर में 296356 वोटर्स थे. इसमें से 55.07 फीसदी पुरुष और 44.93 फीसदी महिला वोटर्स थीं. जमालपुर में 147277 लोगों ने वोट डाला था. यहां पर 49 फीसदी मतदान हुआ था. 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के शैलेष कुमार ने एलजेपी के हिमांशु कुमार को मात दी थी. शैलेष कुमार को 67273 (45.68 फीसदी) और हिमांशु कुमार को 517979 (35.17 फीसदी) वोट मिले थे. शैलेष कुमार ने 15 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.
सामाजिक ताना-बाना
जमालपुर बिहार के मुंगेर संसदीय क्षेत्र में आता है. 2011 की जनगणना के अनुसार, जमालपुर की कुल जनसंख्या 454465 है. इसमें से 76.8% ग्रामीण है और 23.2% शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या में से क्रमशः 15.61 और 2.43 है. जमालपुर मुंगेर शहर से 8 किमी दूर स्थित है. जमालपुर को जमालपुर लोकोमोटिव वर्कशॉप के लिए जाना जाता है. जमालपुर के छात्र टॉप कॉलेज में पढ़ाई करते हैं और यही कारण है कि जमालपुर की साक्षरता दर अधिक.
कितनी हुई वोटिंग
जमालपुर में पहले चरण के तहत मतदान हुआ. यहां पर 28 अक्टूबर को वोटिंग हुई. जमालपुर में 46.39 फीसदी मतदान हुआ.
aajtak.in