Jale Election Results 2020: बीजेपी के जीवेश कुमार जीते, कांग्रेस को मिली करारी हार

Jale Election Results, Jale Vidhan Sabha seat Counting 2020 दरभंगा जिले की जाले सीट के लिए अंतिम चरण में 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जाले में 54.02 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

Advertisement
Jale Election Results 2020: Bihar Jale Election Results 2020: Bihar

aajtak.in

  • दरभंगा,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:57 AM IST
  • अंतिम चरण में हुआ था मतदान
  • जाले में हुई थी 54 फीसदी वोटिंग
  • बीजेपी के कब्जे में है जाले सीट

दरभंगा जिले की जाले विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) के घटक दल भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के प्रत्याशी जीवेश कुमार ने महागठबंधन की ओर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मकसूर अहमद उस्मानी को पटखनी दी. दोनों प्रत्याशियों में जीत का अंदर 21,796 रहा. बीजेपी ने बड़े अंतर से कांग्रेस को हराया.


जीवेश कुमार को 87,376 वोट मिले, वहीं मकसूर अहमद उस्मानी को 65,580 वोट हासिल हुए. बीजेपी ने 51.66 फीसदी वोट हासिल किया, वहीं कांग्रेस 38,78 फीसदी वोटों पर सिमट गई. कई दलों से ज्यादा वोट यहां नोटा को मिला. नोटा का विकल्प 3,573 लोगों ने चुना.

 

Advertisement
जाले विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम

 

जाले सीट के लिए अंतिम चरण में 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जाले में 54.02 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. बीजेपी ने निवर्तमान विधायक जीवेश कुमार को टिकट दिया. वहीं, जीवेश के सामने महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के मसकूर अहमद उस्मानी उम्मीदवार रहे,जिन्हें करारी हार मिली. जन अधिकार पार्टी ने इस सीट से अमन कुमार झा को टिकट दिया था, जिन्हें नोटा से भी कम वोट मिला.

यहां देखें बिहार चुनाव का हर अपडेट

जाले को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यह सीट 2010 से ही बीजेपी के कब्जे में है. 2010 में बीजेपी के विजय कुमार मिश्रा विधायक निर्वाचित हुए थे. मिश्रा ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राम निवास को मात दी थी. 2015 में बीजेपी ने जीवेश पर भरोसा जताया और जीवेश भी विधानसभा पहुंचने में सफल रहे.

Advertisement

साल 2015 के चुनाव में जाले सीट से 13 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे थे. इस सीट पर 1995 के चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को जीत मिली थी. तब भाकपा के टिकट पर अब्दुल सलाम विजयी रहे थे.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement