Hathua Election Results 2020: जेडीयू के रामसेवक हारे, आरजेडी ने दर्ज की जीत

Hathua Election Results 2020: इस विधानसभा सीट पर 3 नवंबर 2020 को मतदान हुआ. इस सीट पर आरजेडी की ओर से राजेश कुमार सिंह और जेडीयू की ओर से रामसेवक सिंह को टिकट दी. यहां 57.10 फीसदी वोटिंग हुई.

Advertisement
Hathua Election Results 2020 Hathua Election Results 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST
  • बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे
  • महागठबंधन और एनडीए में टक्कर
  • हथुआ से जेडीयू के रामसेवक हारे

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में हथुआ विधानसभा सीट पर भी इस बार मुकाबला दमदार देखने को मिला. 2015 में हथुआ विधानसभा सीट जनता दल यूनाइटेड के खाते में गई थई. रामसेवक सिंह हथुआ से विधायक बने थे. पिछले चुनाव में इस सीट से जेडीयू ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को हराया था. हालांकि इस बार ये सीट आरजेडी के हाथों में गई है.

Advertisement

हथुआ विधानसभा सीट पर 3 नवंबर 2020 को मतदान हुआ. इस सीट पर आरजेडी की ओर से राजेश कुमार सिंह और जेडीयू की ओर से रामसेवक सिंह को टिकट दी. यहां 57.10 फीसदी वोटिंग हुई. इस सीट पर आरजेडी ने जीत हासिल की है. आरजेडी के राजेश कुमार को 86731 वोट मिले. इसके अलावा जेडीयू के रामसेवक को 56204 वोट हासिल हुए हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

साल 2015 के विधानसभा चुनाव में रामसेवक सिंह ने बड़े अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी. रामसेवक सिंह ने 22984 वोटों से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के महाचंद्र प्रसाद सिंह को चुनावी शिकस्त दी थी. ऐसे में इस बार भी इस सीट पर दमदार चुनावी मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

हथुआ विधानसभा सीट
हथुआ विधानसभा बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां कुल 425810 जनसंख्या में से 92.16% ग्रामीण है और 7.84% शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या में से क्रमशः 12.72 और 3.26 है. 2019 की मतदाता सूची के अनुसार इस निर्वाचन क्षेत्र में 295208 मतदाता और 302 मतदान केंद्र हैं.

Advertisement

2015 विधानसभा चुनाव
हथुआ विधानसभा सीट पर 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल मतदाता 273416 थे. इस दौरान यहां कुल 158595 लोगों ने मतदान किया था. 2015 के चुनाव में रामवेसक सिंह को 57917 वोट हासिल हुए थे. वहीं दूसरे नंबर पर महाचंद्र प्रसाद सिंह को 34933 वोट मिले थे. इसके अलावा तीसरे नंबर पर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राजेश कुमार सिंह को इस सीट पर 32959 वोट हासिल हुए थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां 58.02% मतदान हुआ था. 2015 में जेडीयू को इस सीट से 36.52% वोट मिले थे.

राजनीतिक पृष्ठभूमि
हथुआ विधानसभा सीट पर जेडीयू के रामसेवक सिंह की काफी मजबूत पकड़ देखने को मिलती है. 2010 के विधासनभा चुनाव में भी रामसेवक सिंह ने बड़े मार्जिन से जीत हासिल की थी. उन्होंने 2010 के चुनाव में आरजेडी के राजेश कुमार सिंह को 22847 वोट से हराया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement