Gopalganj Election Results 2020: गोपालगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी की फिर से जीत

Gopalganj Election Results 2020: इस विधानसभा सीट पर 3 नवंबर 2020 को मतदान हुआ. इस सीट पर बीजेपी की ओर से सुभाष सिंह और कांग्रेस की ओर से आसिफ गफूर को टिकट दिया गया. यहां 54.72 फीसदी वोटिंग हुई.

Advertisement
Gopalganj Election Results 2020 Gopalganj Election Results 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST
  • बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे
  • महागठबंधन और एनडीए में टक्कर
  • गोपालगंज सीट पर बीजेपी जीती

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में गोपालगंज विधानसभा सीट पर भी इस बार मुकाबला टक्कर का देखने को मिली. गोपालगंज सीट पिछले कुछ विधानसभा चुनाव से बीजेपी के खाते में है. 2015 में गोपालगंज विधानसभा सीट से सुभाष सिंह विधायक बने थे. वहीं एक बार फिर से ये सीट बीजेपी के खाते में गई है.

इस विधानसभा सीट पर 3 नवंबर 2020 को मतदान हुआ. इस सीट पर बीजेपी की ओर से सुभाष सिंह और कांग्रेस की ओर से आसिफ गफूर को टिकट दिया गया. यहां 54.72 फीसदी वोटिंग हुई. गोपालगंज से बीजेपी के सुभाष सिंह ने जीत दर्ज की है. उनको 77791 वोट मिले. इसके बाद बीएसपी के अनिरुद्ध प्रसाद को 41039 वोट हासिल हुए हैं. वहीं अभी कांग्रेस के आसिफ को 36460 वोट मिले हैं.

Advertisement

साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सुभाष सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के रियाजुल हक उर्फ राजू को गोपालगंज सीट से एक कड़े मुकाबले में 5074 वोटों से हराया था. सुभाष सिंह की इस सीट पर काफी मजबूत पकड़ मानी जाती है.

देखें: आजतक LIVE TV

गोपालगंज विधानसभा सीट
गोपालगंज विधानसभा बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां कुल 440105 जनसंख्या में से 84.7% ग्रामीण है और 15.3% शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या में से क्रमशः 11.93 और 2.05 है. 2019 की मतदाता सूची के अनुसार इस निर्वाचन क्षेत्र में 317140 मतदाता और 313 मतदान केंद्र हैं.

2015 विधानसभा चुनाव
गोपालगंज विधानसभा सीट पर 2015 में बीजेपी के सुभाष सिंह ने जीत हासिल की थी. तब सुभाष सिंह को 78491 वोट हासिल हुए थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे आरजेडी के रियाजुल हक उर्फ राजू को 73417 वोट मिले थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में गोपालगंज में 298694 मतदाता थे. वहीं कुल 172533 लोगों ने मतदान किया था. 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां 57.79% मतदान हुआ था. 2015 में बीजेपी को 45.49% और आरजेडी को 42.55% वोट मिले थे.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि
गोपालगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी की पिछले कुछ सालों से मजबूत पकड़ देखने को मिली है. अक्टूबर 2005, 2010 और 2015 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के सुभाष सिंह विजेता रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर रियाजुल हक का भी इस सीट पर अच्छा दबदबा माना जाता है. फरवरी 2005 के चुनाव में बीएसपी की टिकट पर रियाजुल हक चुनाव जीते थे. इसके बाद अक्टूबर 2005 में बीएसपी से, 2010 और 2015 में आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ते हुए दूसरे नंबर पर रहे थे. वहीं सुभाष सिंह 2000 के चुनाव में बीपीएसपी और फरवरी 2005 में एलजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े और हार गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement