बिहार में गरखा विधानसभा पर आरजेडी के सुरेंद्र राम ने बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद मांझी को 9937 वोटों के अंतर से पटखनी दे दी है. इस विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी, जिसमें 57.47 फीसदी वोट पड़े थे.
इस बार के उम्मीदवारों को मिले वोट
बिहार विधानसभा चुनाव गरखा से पिछली बार मुनेश्वर चौधरी ने बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद मांझी को करीब 40 हजार वोटों के अंतर से हराया था.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
गरखा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर पिछले 5 चुनावों में दो बार बीजेपी और दो बार आरजेडी का कब्जा रहा है. वहीं एक बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में रघुनंदन मांझी जीत का परचम लहराने में सफल रह चुके हैं.
रघुनंदन मांझी ने फरवरी 2005 में हुए विधानसभा चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी लेकिन इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा और अक्टूबर 2005 में हुए चुनावों में उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार ज्ञानचंद मांझी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ज्ञानचंद मांझी यहां से लगातार दो बार जीते लेकिन 2015 के चुनाव में उन्हें भारी मतों के अंतर हार झेलनी पड़ी. कांग्रेस की बात करें तो इस सीट पर 1985 के बाद से यहां हाथ के निशान वाली पार्टी को जीत नसीब नहीं हुई है.
सामाजिक ताना बाना
बताया जाता है कि गरखा विधानसभा सीट पर पिछड़े वर्ग के वोटर चुनाव में काफी बड़ा रोल निभाते रहे हैं. सारण जिले के तहत आने वाले इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 426639 आबादी रहती है. जिसमें पूरी की पूरी आबादी ग्रामीण है. यहां कुल आबादी में अनुसूचित जाति (एससी) के लोगों को अनुपात 13.69 फीसदी है.
2015 का जनादेश
2019 के लोकसभा चुनावों में 57.28 फीसदी वोटिंग हुई थी, वहीं 2015 के विधानसभा चुनावों में यहां वोटिंग परसेंटेज 55.71 फीसदी रहा था. साल 2015 के चुनावों में आरजेडी विधायक मुनेश्वर चौधरी को 89249 वोट मिले थे वहीं, उनके विरोध में लड़ने वाले बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद मांझी को 49366 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in