Garkha Election Results 2020: डूब गई BJP के मांझी की नाव, RJD के सुरेंद्र राम ने 9937 वोटों से दी मात

Garkha Election Results, Garkha Vidhan Sabha seat Counting 2020: बिहार में गरखा विधानसभा पर आरजेडी के सुरेंद्र राम ने बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद मांझी को 9937 वोटों के अंतर से पटखनी दे दी है. इस विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी, जिसमें 57.47 फीसदी वोट पड़े थे.

Advertisement
Garkha Election Results 2020 Garkha Election Results 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

बिहार में गरखा विधानसभा पर आरजेडी के सुरेंद्र राम ने बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद मांझी को 9937 वोटों के अंतर से पटखनी दे दी है. इस विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी, जिसमें 57.47 फीसदी वोट पड़े थे.

इस बार के उम्मीदवारों को मिले वोट

  • बीजेपी - ज्ञानचंद मांझी - 73475 वोट
  • आरजेडी - सुरेंद्र राम - 83412 वोट

बिहार विधानसभा चुनाव गरखा से पिछली बार मुनेश्वर चौधरी ने बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद मांझी को करीब 40 हजार वोटों के अंतर से हराया था.

Advertisement
गरखा विधानसभा चुनावों के नतीजे

राजनीतिक पृष्ठभूमि

गरखा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर पिछले 5 चुनावों में दो बार बीजेपी और दो बार आरजेडी का कब्जा रहा है. वहीं एक बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में रघुनंदन मांझी जीत का परचम लहराने में सफल रह चुके हैं.

रघुनंदन मांझी ने फरवरी 2005 में हुए विधानसभा चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी लेकिन इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा और अक्टूबर 2005 में हुए चुनावों में उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार ज्ञानचंद मांझी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ज्ञानचंद मांझी यहां से लगातार दो बार जीते लेकिन 2015 के चुनाव में उन्हें भारी मतों के अंतर हार झेलनी पड़ी. कांग्रेस की बात करें तो इस सीट पर 1985 के बाद से यहां हाथ के निशान वाली पार्टी को जीत नसीब नहीं हुई है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

सामाजिक ताना बाना

बताया जाता है कि गरखा विधानसभा सीट पर पिछड़े वर्ग के वोटर चुनाव में काफी बड़ा रोल निभाते रहे हैं. सारण जिले के तहत आने वाले इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 426639 आबादी रहती है. जिसमें पूरी की पूरी आबादी ग्रामीण है. यहां कुल आबादी में अनुसूचित जाति (एससी) के लोगों को अनुपात 13.69 फीसदी है. 

    2015 का जनादेश

    2019 के लोकसभा चुनावों में 57.28 फीसदी वोटिंग हुई थी, वहीं 2015 के विधानसभा चुनावों में यहां वोटिंग परसेंटेज 55.71 फीसदी रहा था. साल 2015 के चुनावों में आरजेडी विधायक मुनेश्वर चौधरी को 89249 वोट मिले थे वहीं, उनके विरोध में लड़ने वाले बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद मांझी को 49366 वोट मिले थे.

    ये भी पढ़ें-

     

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement