गायघाट विधानसभा सीट से महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) प्रत्याशी निरंजन रॉय को जीत मिली. उन्होंने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) की ओर से जनता दल(यूनाइटेड) प्रत्याशी माहेश्वर प्रसाद यादव को चुनावी समर में शिकस्त दी. दोनों प्रत्याशियों के बीच जीत का अंतर 7,566 रहा.
निरंजन रॉय को 59778 वोट मिले, वहीं माहेश्वर प्रसाद यादव को 52,212 वोट हासिल हुए. आरजेडी के साथ 32.92 फीसदी लोग रहे वहीं जेडीयू के साथ 28.75 फीसदी लोग रहे. तीसरे नंबर पर लोकजनशक्ति पार्टी की कोमल सिंह रहीं. उन्हें 36,749 लोगों ने वोट किया. इस सीट पर कुल 31 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया लेकिन जीत आरजेडी के खाते में गई.
गायघाट विधानसभा क्षेत्र में मतदान अंतिम चरण में यानी 7 नवंबर को हुआ था. गायघाट विधानसभा क्षेत्र में 57.45 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस सीट से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने निवर्तमान विधायक महेश्वर प्रसाद यादव को टिकट दिया था. महेश्वर प्रसाद यादव पिछली दफे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे.
यहां देखें बिहार चुनाव का हर अपडेट
आरजेडी ने महेश्वर प्रसाद के सामने निरंजन राय को उतारा. जन अधिकार पार्टी ने ललिता सिंह और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने कोमल सिंह को उम्मीदवार बनाकर लड़ाई को बहुकोणीय बनाने की पूरी कोशिश की. लेकिन चुनावी रण में जीतने में आरजेडी कामयाब हो गई और जीत निरंजन रॉय की हुई.
निवर्तमान विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने 2015 में बीजेपी की वीणा देवी को मात दी थी. निर्दलीय उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे. तब गायघाट विधानसभा सीट से कुल 21 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे थे.
वीणा देवी साल 2010 में विधानसभा के लिए निर्वाचित हुई थीं. वीणा देवी ने महेश्वर प्रसाद यादव को ही मात दी थी. कांग्रेस उम्मीदवार आरती देवी तीसरे स्थान पर रही थीं. तब कुल 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे.
ये भी पढ़ें
aajtak.in