मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र में तीसरे चरण में मतदान होना है. नेताओं का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है. ऐसे में महागठबंधन के प्रत्याशी के कोरोना पॉजिटिव हो जाने से नेताओं और समर्थकों की बेचैनी बढ़ गई है.
मुजफ्फरपुर के महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी विजेंदर चौधरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट से दी. जिसमें लिखा है दो दिनों से स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं चल रहा था तो कोविड टेस्ट कराया. दुर्भाग्य से पॉजिटिव आया है. मैं आप लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. लेकिन प्रोटोकॉल को पालन करना है और आप लोगों की भी सुरक्षा का ध्यान रखना है.
इसलिए मैं कुछ दिनों तक होम क्वारनटीन रहूंगा. आप सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से आग्रह है कि घबराना नहीं है. पूरे दमखम से लड़ाई लड़नी और जीतनी है. मैं जल्द ही स्वस्थ होकर आप के बीच फिर वापस आऊंगा.
देखें: आजतक LIVE TV
बता दें कि कुछ दिन पहले ही विजेंदर चौधरी ने नामांकन दर्ज किया और जनसंपर्क भी किया है. इनके संक्रमित होने की सूचना पर प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई है. सीएस ने अपील की है कि इनके सम्पर्क में जो लोग आए हैं वो सदर अस्पताल या एसकेएमसीएच जाकर जांच करा लें. हर जगह मुफ्त जांच की सुविधा है.
ये भी पढ़ें
मणिभूषण शर्मा