बिहार BJP की नजर में चिराग विलेन? अध्यक्ष बोले- रामविलास स्वस्थ होते तो ऐसा न होता

सीट बंटवारे पर यदि बात नहीं बनी तो एलजेपी अलग राह पकड़ सकती है. एलजेपी 4 अक्टूबर को अलग चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकती है. माना जा रहा है कि एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान इस दौरान अपनी पार्टी के 56 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर सकते हैं.

Advertisement
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान (फाइल फोटो) एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  •  पटना,
  • 03 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं चिराग
  • जारी कर सकते हैं 56 उम्मीदवारों की पहली सूची
  • 42 सीट की मांग पर अड़ी एलजेपी, मिल रहीं 15 

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे की गुत्थी अब भी नहीं सुलझ सकी है. सीट बंटवारे पर यदि बात नहीं बनी तो लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) अलग राह पकड़ सकती है. एलजेपी 4 अक्टूबर को अलग चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकती है. माना जा रहा है कि एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान इस दौरान अपनी पार्टी के 56 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर सकते हैं.

Advertisement

चिराग पासवान ने सीट बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिस तरह के तेवर दिखाए हैं, उसने चिराग को गठबंधन का विलेन बना दिया है. भाजपा नेताओं के बयान कुछ ऐसा ही इशारा करते हैं. भाजपा नेताओं ने यह कहना भी शुरू कर दिया है कि अगर रामविलास पासवान अस्पताल में भर्ती नहीं होते, स्वस्थ होते तो हालात ऐसे नहीं होते. बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और महासचिव भूपेंद्र यादव के दिल्ली रवाना होने के बाद चिराग को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की थी.

संजय जायसवाल ने कहा था कि रामविलास पासवान की तबीयत खराब है, हमारी कामना है कि वे जल्द स्वस्थ हों. उन्होंने सीट बंटवारे की गुत्थी जल्दी सुलझा लेने की उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि पासवान अगर स्वस्थ होते तो कब का समझौता हो चुका होता. रामविलास पासवान के अस्वस्थ होने के कारण ही सीट बंटवारे में परेशानी हो रही है.

Advertisement

चिराग अपनी पार्टी का विस्तार करने के लिहाज से भाजपा को आंख दिखा रहे हैं. वे कम सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं. चिराग पासवान 42 सीट की मांग पर अड़े हैं. भाजपा उन्हें 15 सीट देने को तैयार है. जनता दल यूनाइटेड ने पहले ही साफ कर दिया है कि उसका गठबंधन एलजेपी से नहीं है.

एलजेपी को भाजपा अपने कोटे से सीट देगी. लेकिन पेच केवल एलजेपी से ही नहीं, भाजपा और जेडीयू में भी फंसा है. हालांकि, संजय जायसवाल ने उम्मीद जताई है कि तीनों दल 48 घंटे यानी अगले दो दिन में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement