Chenari Election Results 2020: चेनारी सीट पर कांग्रेस की जीत, 18003 वोटों से हारे ललन पासवान

Chenari Election Results, Chenari Vidhan Sabha seat Counting 2020: बिहार के रोहतास जिले में आने वाली चेनारी विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. चेनारी विधानसभा सीट पर इस बार 28 अक्टूबर को वोट डाले गए, यहां कुल 56.98% मतदान हुआ.

Advertisement
Chenari Election Results 2020 Chenari Election Results 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST
  • अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित चेनारी सीट
  • चेनारी सीट पर 2015 में रहा जदयू का कब्जा
  • चेनारी सीट पर 28 अक्टूबर को डाले गए वोट

बिहार की चेनारी विधानसभा सीट (Chenari Assembly Seat)  पर दिलचस्प मुकाबले में महागठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी प्रसाद ने एनडीए खेमे से जेडीयू (JDU) प्रत्याशी ललन पासवान को 18003 वोटों से हराया है. रोहतास जिले में आने वाली चेनारी विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. चेनारी विधानसभा सीट पर इस बार 28 अक्टूबर को वोट डाले गए, यहां कुल 56.98% मतदान हुआ. बता दें कि चेनारी विधानसभा सीट पर 2015 के चुनाव में जेडीयू का कब्जा रहा और ललन पासवान ने जीत का परचम लहराया था. 

Advertisement

इन उम्मीदवारों ने आजमाई किस्मत
चेनारी विधानसभा सीट पर जेडीयू (JDU) ने ललन पासवान को टिकट दिया. ललन पासवान 2015 के विधानसभा चुनाव में आरएलएसपी के टिकट पर यहां से विधायक बने थे. महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने मुरारी प्रसाद गौतम को अपना उम्मीदवार बनाया. वहीं एलजेपी (LJP) के टिकट पर चंद्रशेखर पासवान और बसपा (BSP) के टिकट पर श्याम बिहारी राम चुनावी मैदान में उतरे.

Chenari Election Result 2020

देखें: आजतक LIVE TV 

2015 के चुनावी नतीजे
चेनारी विधानसभा सीट पर 2015 के विधानसभा चुनाव में मुकाबला काफी रोचक रहा था. इस सीट पर कुल 277549 मतदाताओं में से कुल 151067 वोटर्स ने मतदान किया था. RLSP (जो अब जेडीयू का हिस्सा है) के ललन पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी मंगल राम को हराया था. ललन पासवान को 68148 वोट मिले थे जबकि मंगल राम के हिस्से में कुल 58367 वोट आए थे. वहीं, 8876 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर नोटा और 5455 वोटों के साथ बसपा प्रत्याशी चौथे नंबर पर थे.

Advertisement

चेनारी विधानसभा सीट का राजनीतिक समीकरण
कभी समाजवादियों व कांग्रेसियों का गढ़ रहे रोहतास जिले में अब चुनाव के तरीके बदल रहे हैं. जातिवाद व समाजवाद पर विकास की बात हावी है. चेनारी विधानसभा सीट का गठन 1962 में हुआ था. इस सीट पर अब तक हुए विधानसभा चुनावों में से 5 बार कांग्रेस का कब्जा रहा है. जबकि 3 बार जेडीयू और एक बार आरजेडी जीत हासिल करने में कामयाब रही है. वर्ष 2010 में जेडीयू के टिकट से श्याम बिहारी राम को जीत मिली थी. उन्होंने चेनारी सुरक्षित विधानसभा सीट से RJD प्रत्याशी ललन पासवान को हराया था. लेकिन 2015 के चुनाव में चेनारी सीट रालोसपा (RLSP) के खाते में चली गई. जहां 2010 के विधानसभा चुनाव में RJD के टिकट से हार चुके ललन पासवान रालोसपा का दामन थाम कर 2015 के चुनावी मैदान में उतरे. बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के साथ रालोसपा के विधायक रहे ललन पासवान जेडीयू में चले गए. ऐसे में जेडीयू के ललन पासवान चेनारी सीट पर विधायक हुए. 

सामाजिक ताना बाना
चेनारी विधानसभा सीट रोहतास जिले के अंर्तगत आती है. 2011 की जनगणना के अनुसार चेनारी की कुल जनसंख्या 432290 है. जिसमें 96.21% ग्रामीण जबकि 3.79% शहरी आबादी है. यहां की कुल आबादी में 22.16 फीसदी अनुसूचित जाति (SC) और  4.87 फीसदी अनुसूचित जनजाति (ST) है. 2019 की वोटर लिस्ट के अनुसार, चेनारी निर्वाचन क्षेत्र में  298688 मतदाता और 306 मतदान केंद्र हैं. 2015 में चेनारी विधानसभा क्षेत्र में 54.5% मतदान हुआ था. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement