मधुबन से सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह ने बढ़त बना ली है जबकि गोविन्दगंज, रक्सौल, सुगौली और हरसिद्धि में कांटे की टक्कर जारी है. पूर्वी चंपारण जिले की गोविंदगंज सीट पर एलजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. एलजेपी ओर से सीटिंग विधायक राजू तिवारी प्रत्याशी हैं जो बीजेपी उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
मोतिहारी में महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है 12 विधानसभा सीटों में से 11 पर एनडीए उम्मीदवारे निकले आगे. वहीं रक्सौल और चनपटिया पर भी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. रक्सौल सीट से प्रमोद सिन्हा ने निर्णायक बढ़त बना ली है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 18203 वो अब तक मिले हैं. गोविंदगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के सुनिलमणि तिवारी 13279 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार को 25143 और एलजेपी प्रत्याशी को 20533 मत मिले हैं.
परिहार विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार रीतु जयसवाल आगे चल रही हैं. उन्होंने गायत्री देवी को पीछे छोड़ दिया है. रीतु जयसवाल 3935 मतों से आगे चल रही हैं.
मोतिहारी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रमोद कुमार आगे चल रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार ओम प्रकाश चौधरी को काफी पीछे छोड़ दिया है. चौधरी 65963 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि प्रमोद कुमार 82499 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं.
चिरैया विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के अच्छेलाल प्रसाद आगे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार बाबू प्रसाद गुप्ता पीछे हो गए हैं. चिरैया विधानसभा सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. रैया सीट पर 57.09 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले थे. 2015 में इस सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी.
पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के ज्यादातर सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों ने बढ़त बना ली है. महागठबंधन के प्रत्याशी पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं. 9 सीटों पर एनडीए तो 6 सीटों पर महगठबंधन आगे है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और सिकटा सीट से जदयू उम्मीदवार खुर्शीद अहमद पीछे चल रहे हैं. निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप वर्मा पहले नंबर पर चल रहे हैं. वहीं नरकटियागंज से बीजेपी उम्मीदवार रश्मि वर्मा की जीत लगभग तय है. लौरिया बीजेपी उम्मीदवार विनय बिहारी 20वें राउंड की गिनती के बाद 21 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.
समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली कल्याणपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और आरजेडी के बीच सीधी टक्कर है. आरजेडी से मनोज कुमार यादव, बीजेपी के सचिंद्र प्रसाद सिंह और जन अधिकार पार्टी के सत्यम यादव चुनाव मैदान में हैं. इस सीट से अभी बीजेपी उम्मीदवार सचिंद्र प्रसाद सिंह बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट पर 7 नवंबर को हुए चुनाव में 57.5% मतदान दर्ज किया गया था.
चंपारण के केसरिया सीट से जेडीयू उम्मीदवार शालिनी मिश्रा ने बनाई बढ़त. हालांकि राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार संतोष कुशवाहा से उनका कड़ा मुकाबला चल रहा है. केसरिया विधानसभा सीट पर 56.34 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले. पुरुष मतदाताओं ने 51.45 फीसदी तो महिला मतदाताओं ने 61.77 फीसदी वोट डाले.
चंपारण के ढाका विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पवन कुमार जयसवाल 33652 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. आरजेडी उम्मीदवार फैजल रहमान उनसे काफी पीछे हैं और उन्हें अब तक 22945 वोट ही मिले हैं. इस विधानसभा सीटों पर पर 61 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले. फैजल रहमान 2015 के चुनाव में विजयी रहे थे.
चंपारण क्षेत्र के सुगौली विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी इंजीनियर शशि भूषण सिंह आगे चल रहे हैं. वो करीब 14 हजार वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. सुगौली विधानसभा सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के इंजीनियर शशि भूषण सिंह और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के रामचंद्र साहनी के बीच है. वो आरजेडी उम्मीदवार से 2 हजार वोट पीछे हैं लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से विजय प्रसाद गुप्ता मैदान में हैं. पिछले चुनाव में रामचंद्र साहनी बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे.
चंपारण क्षेत्र के चिरैया विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के अच्छेलाल प्रसाद आगे चल रहे हैं. यहां उनका मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के लाल बाबू प्रसाद गुप्ता के साथ है. बिहार की चिरैया सीट पर 57.09 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले. चिरैया विधानसभा सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं.
चंपारण क्षेत्र के मधुबन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के राणा रणधीर सिंह आगे चल रहे हैं. उनका मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के मदन प्रसाद से हो रहा है. मधुबन विधानसभा सीट से इस बार कुल 12 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं
मोतिहारी से आरजेडी प्रत्याशी ओम प्रकाश चौधरी आगे निकले. यह विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिले में पड़ता है और यह पूर्वी चंपारण (लोकसभा) निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा भी है. मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के ओम प्रकाश चौधरी और भारतीय जनता पार्टी के प्रमोद कुमार के बीच है. प्रमोद कुमार ने साल 2015 के चुनाव में जीत दर्ज की.
Motihari Election Result 2020: मतगणना आज, क्या बीजेपी लगा पाएगी जीत का 'पंजा'
नरकटियागंज से कांग्रेस के विनय वर्मा आगे चल रहे हैं. नरकटियागंज विधानसभा सीट पर कुल 22 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की रश्मी वर्मा और कांग्रेस के विनय वर्मा के बीच है. जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) की ओर से नौशाद अहमद भी मैदान में हैं लेकिन काफी पीछे चल रहे हैं.
Narkatiaganj Election Result 2020: मतगणना आज, कांग्रेस-बीजेपी में टक्कर
मीनापुर सीट से जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुमार आगे
गोविंदगंज से बीजेपी प्रत्याशी सुनील मणि तिवारी आगे, आरजेडी प्रत्याशी पिछड़े
केसरिया से जेडीयू की उम्मीदवार शालिनी मिश्रा आगे चल रही हैं.
अब तक कुल 54 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं जिसमें महागठबंधन 35 जबकि एनडीए 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
अब तक आए रूझानों के मुताबिक महागठबंधन आगे है जबकि एनडीए को नुकसान होता दिख रहा है.
पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है और थोड़ी देर में पहला रुझान सामने आ जाएगा
वोटों की गिनती शुरू होने के बाद तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा, तेजस्वी भवः बिहार!
बिहार के 243 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के आकंड़ों के मुताबिक चंपारण में भी एनडीए के मुकाबले महागठबंधन बढ़त बना सकता है. क्षेत्र की 18 सीटों में से महागठबंधन को 42 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 10 सीटें मिल सकती है जबकि एनडीए को आठ सीटों पर जीत सकती है.