बिहपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के कुमार शैलेंद्र ने जीत हासिल की है. भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली इस पर कुमार शैलेंद्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार शैलेश कुमार को 6129 मतों से मात दी है. कुमार शैलेंद्र को 72938 (48.53%) मत मिले जबकि शैलेश कुमार के खाते में 66809 (44.45%) वोट आए. बसपा के मोहम्मद हैदर अली 3553 (2.36) मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इस सीट पर तीन नवंबर को हुई पोलिंग के दौरान 57.86% मतदान दर्ज किया गया था.
देखा जाए तो बिहपुर विधानसभा सीट 1990 के चुनाव तक कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के बीच सियासी जंग का मैदान बनी रही. हालांकि इस बीच, एक दौर ऐसा भी आया जब समाजवादी पिच पर विधानसभा चुनावों में धुर दक्षिणपंथी भारतीय जनसंघ ने बाजी मार ली.
2015 के चुनावी नतीजे
बहरहाल, 2015 के चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की वर्षा रानी 68,963(48.4%) मतों के साथ फतह करने में कामयाब रही थीं जबकि दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के कुमार शैलेंद्र को 56,247 (39.5%) मतों से संतोष करना पड़ा था. निर्दलीय उम्मीदवार लाल बहादुर सिंह 4,141(2.9%) मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
इसी तरह 2010 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुमार शैलेंद्र ने 48,027 (41.1%) मतों के साथ सफलता हासिल करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी के शैलेश कुमार को मात दी थी. शैलेश कुमार को 47,562 (40.7%) मतों से ही संतोष करना पड़ा था. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अशोक कुमार यादव 7,335(6.3%) मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
देखें: आजतक LIVE TV
चुनावी इतिहास
1951 के विधानसभा चुनावों में कुमार रघुनंदन प्रसाद (कांग्रेस), 1957 में प्रभु नारायण रॉय (सीपीआई), 1962 में सुखदेव चौधरी (कांग्रेस), 1967 में जीपी यादव (भारतीय जनसंघ), 1969, 1972 में प्रभु नारायण राय (सीपीआई), 1977 में सीताराम सिंह आजाद (सीपीआई), 1980 और 1985 के चुनावों में राजेंद्र प्रसाद शर्मा (कांग्रेस), 1990, 1995 में ब्रह्मदेव मंडल (जनता पार्टी), 2000, 2005, 2010 में शैलेश कुमार (आरजेडी) ने जीत हासिल की थी.
भौगोलिक ढांचा
भौगोलिक लिहाज से देखा जाए तो भागलपुर जिले का सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र बिहपुर खगड़िया और मधेपुरा की सीमा पर पड़ता है.
गंगा और कोसी नदी के बीच में बसा यह विधानसभा क्षेत्र नकदी फसल के लिए जाना जाता है. इस एरिया में केला, लीची और मक्के
की खेती पर्याप्त तरीके से होती है. यह विधानसभा क्षेत्र भूमिहार बहुल कहा जाता है लेकिन यादव और मुस्लिम मतदाता भी निर्णायक
साबित होते हैं.
सामाजिक ताना-बाना
जनगणना 2011 के मुताबिक बिहपुर विधानसभा क्षेत्र की आबादी 362985 है. इसमें अनुसूचित जाति और जनजाति का अनुपात क्रमशः 7.8 और 0.03 फीसदी है. 2015 के विधानसभा चुनाव में 57.99% मतदान हुआ था.
aajtak.in