एक लाख EVM, 3,558 कैंडिडेट, 55 सेंटर...बिहार में ऐसे हो रही है मतगणना

बिहार में तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम पायदान पर है. आज राज्य की सभी 243 विधानसभाओं में डाले गए वोटों की गिनती हो रही है. इसके लिए चुनाव आयोग ने कड़ी तैयारियां की हैं. इस साल चुनाव आयोग कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए काफी ऐहतियात बरत रहा है.

Advertisement
बिहार में मंगलवार को होनी है मतगणना (फोटो: PTI) बिहार में मंगलवार को होनी है मतगणना (फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST
  • बिहार में हो रही है वोटों की गिनती
  • बिहार में 55 काउंटिंग सेंटर बनाए गए
  • कोरोना को लेकर हुई विशेष व्यवस्था

बिहार में तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम पायदान पर है. आज राज्य की सभी 243 विधानसभाओं में डाले गए वोटों की गिनती हो रही है. इसके लिए चुनाव आयोग ने कड़ी तैयारियां की हैं. इस साल चुनाव आयोग कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए काफी ऐहतियात बरत रहा है. गौरतलब है कि बिहार में तीन चरण (28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर) में मतदान हुआ था. 

Advertisement

तीसरे चरण के बाद आए एग्जिट पोल ने सत्तारूढ़ दल की बेचैनी बढ़ा दी है. वहीं जीत के प्रति आश्वस्त हो चुका महागठबंधन भी चुनाव परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हालांकि ऐसा अनुमान है कि इस बार शुरुआती रुझानों के आने में थोड़ी देरी हो सकती है. क्योंकि इस बार कोरोना को ध्यान में रखते हुए कई चीजें बदली गई हैं.

बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक काउंटिंग टेबल पर ले जाने से पहले ईवीएम की कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट को सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं इस बार वोटिंग के दौरान मतदाताओं की संख्या कंट्रोल करने के लिए बूथों की संख्या भी काफी बढ़ाई गई थी जिस वजह से भी चुनाव परिणाम आने में देरी हो सकती है.

फेस मास्क होगा अनिवार्य

चुनाव आयोग की तरफ से मतगणना में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए फेस मास्क अनिवार्य किया गया है.

Advertisement

पहले सैनिटाइज किया जाएगा ईवीएम

चुनाव आयोग का निर्देश है कि काउंटिंग टेबल पर ईवीएम की कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट को लाने से पहले ही उसे पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा.

एक टेबल पर होगा एक ही व्यक्ति

कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट की डी सीलिंग और चुनाव परिणाम को प्रदर्शित करने के लिए मतगणना स्थल की हर टेबल पर एक ही मतगणनाकर्मी मौजूद रहेगा.

देखें: आजतक LIVE TV

सीसीटीवी से होगी निगरानी

बिहार में वोटों की गिनती के दौरान पारदर्शिता रखने के साथ-साथ सुरक्षा और अन्य कारणों से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. 

काउंटिंग एजेंटों को मिलेगी पर्याप्त जगह

चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि मतगणना के दौरान वहां मौजूद रहने वाले काउंटिंग एजेंट को किन्हीं प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिए उन्हें पर्याप्त जगह मुहैया कराई जाए.

तीन लेयर की होगी सुरक्षा

बिहार में मतगणना केंद्र के आसपास तीन लेयर का सुरक्षा घेरा होगा. सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) फिर बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) और फिर जिला पुलिस को तैनात किया जा रहा है. 

बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा रिजल्ट

चुनाव आयोग ने सभी मतगणना केंद्रों को निर्देश दिए हैं कि चुनाव परिणाम बड़े पर्दे पर प्रदर्शित किया जाएगा. चुनाव आयोग ने कहा है कि कंट्रोल यूनिट के माध्यम से प्रदर्शित होने वाले चुनाव परिणामों को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए.

Advertisement

बनाए गए हैं 55 काउंटिंग सेंटर

चुनाव आयोग ने राज्य की 243 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए बिहार के 38 जिलों में 55 काउंटिंग सेंटर बनाए हैं. 

चार जिलों में बने चार-चार काउंटिंग सेंटर

पश्चिम चंपारण की 12 सीटों, गया की 10 सीटों, सीवान की 8 सीटों और बेगूसराय की 7 सीटों की काउंटिंग के लिए इन चारों जिलों में चार-चार काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. 

पहले होगी डाक मतपत्रों की गिनती

चुनाव आयोग ने बिहार में डाक मतपत्र की गिनती को लेकर अतिरिक्त सहायक निर्वाची अधिकारी की तैनाती की है. काउंटिंग के दौरान सबसे पहले डाक मतपत्रों की ही गिनती होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement