Buxar: उपेंद्र कुशवाहा बोले- बड़े और मझले भाई को दिया 15-15 साल, अब छोटे भाई को दो 5 साल

'15 साल मझले भाई को दिया, वो भी बड़े भाई के पदचिन्हों पर चल पड़ा. अब छोटा भाई हाथ जोड़कर आपके बीच आया है. अब पांच साल छोटे भाई को दे दीजिए.'

Advertisement
बक्सर के चौसा मैदान में उपेंद्र कुशवाहा बक्सर के चौसा मैदान में उपेंद्र कुशवाहा

aajtak.in

  • बक्सर,
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST
  • ​बक्सर में पार्टी प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
  • उपेंद्र बोले- शिक्षा, रोजगार के मुद्दे पर लड़ रहे चुनाव
  • उपेंद्र ने जनता से अपने लिए मांगा 5 साल

बिहार के बक्सर में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 15 साल बड़े भाई को दिया, वो निकम्मा निकला. 15 साल मझले भाई को दिया, वो भी बड़े भाई के पदचिन्हों पर चल पड़ा. अब छोटा भाई हाथ जोड़कर आपके बीच आया है. अब पांच साल छोटे भाई को दे दीजिए.

Advertisement

बक्सर के चौसा मैदान में पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने आरएलएसपी प्रत्याशी निर्मल कुशवाहा के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन और एनडीए पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता ने 15 साल बनाम 15 साल देख लिया है. किसी ने लूटने का काम किया, तो किसी ने ठगने का काम किया है. हमको तो बिहार में काम करने का मौका चाहिए.

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा कि बिहार में हम बेहतर शिक्षा, सड़क, अमन चैन के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में हैं. इस दौरान उपेंद्र कुशवाह ने हाथ जोड़कर जनता से अपील की, कि बड़े भाई को 15 साल आपने दिए, फिर मझले भाई को भी 15 साल दिए हैं. एक बार छोटे भाई को भी पांच साल दे दीजिए.

कुशवाहा ने आगे कहा कि आपके हर वादे पर खरा उतरने का काम करूंगा. इस दौरान उनके साथ शिव प्रसाद कुशवाहा, बबन कुशवाहा, धीरज सिंह और दीना ठाकुर भी मौजूद रहे. (रिपोर्ट- पुष्पेंद्र पांडेय)

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement