Kaimur: सभा में प्रत्याशी का नाम भूल गए तेजस्वी यादव, ले लिया दूसरे का नाम

तेजस्वी यादव ने जनसभा के दौरान कहा 15 साल से डबल इंजन की सरकार बिहार में है. लेकिन विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाए. अभी भी पलायन हो रहा है, गरीबी दूर नहीं हुई, बेरोजगारी दूर नहीं हुई.

Advertisement
कैमूर में सभा संबोधित कर रहे थे तेजस्वी कैमूर में सभा संबोधित कर रहे थे तेजस्वी

aajtak.in

  • कैमूर,
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST
  • कैमूर में सभा संबोधित कर रहे थे तेजस्वी
  • 'सरकार बनी तो वृद्धा पेंशन1000 रुपए कर देंगे'
  • बिहार में 15 साल से डबल इंजन की सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव में चुनावी सभा का दौरा जारी है. तेजस्वी यादव कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट करने का अपील करने पहुंचे. मंच से संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव अपने कांग्रेस प्रत्याशी का नाम भूल गए और दूसरे व्यक्ति का नाम अनाउंस कर दिया. लोगों ने उन्हें प्रत्याशी का बताया नाम. वहीं सभा में तेजस्वी यादव ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने जनसभा के दौरान कहा 15 साल से डबल इंजन की सरकार बिहार में है. लेकिन विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाए. अभी भी पलायन हो रहा है, गरीबी दूर नहीं हुई, बेरोजगारी दूर नहीं हुई. 15 साल में बेरोजगारी गरीबी किसी भी क्षेत्र में एक काम भी ढंग से नहीं किया. बिहार से बड़ी तादाद में अच्छी शिक्षा पाने के लिए लोग दूसरे प्रदेश जा रहे हैं. रोजी, रोटी, और मजदूरी के लिए दूसरे प्रदेश में जा रहे हैं. यहां तक कि इलाज के लिए दूसरे प्रदेश में जा रहे हैं. शिक्षा पूरी तरह चौपट है, अस्पताल का जो हाल है आप से बेहतर कोई नहीं जानता.

बिहार के अंदर अरबों खरबों रुपया बहाया जा रहा है, जिसे सिर्फ घोटने का काम चल रहा है. यह पहाड़ी इलाका है सिंचाई की दिक्कत होती है खेती बाड़ी करने में. बिहार में लगभग साठ-साठ बड़े घोटाले हुए. बिहार में लगभग 30 हजार करोड़ रुपए का बंदरबांट हुआ, भ्रष्टाचार हुआ, लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. हम नौजवान हैं नए सोच के हैं नया बिहार बनाना है, हर एक जात के लोग, हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलेंगे. तरक्की की बात होनी चाहिए, काम की बात और मुद्दे की बात होनी चाहिए.

Advertisement

दस लाख सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे
तेजस्वी यादव ने कहा कि नवरात्र चल रहा है. हम सब लोगों को शुभकामना देते हैं. हमने कलश बैठाया है और हमने संकल्प लिया है कि अगर आपने मौका दिया तो सरकार बनते ही पहला हस्ताक्षर से दस लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे. यहां पर इतने लोग हैं आप लोग बताइए कि कितने यहां पर अभी बेरोजगार हैं हाथ उठाकर बताइए जरा रोजगार मिलना चाहिए कि नहीं, साढ़े चार लाख रोजगार अभी खाली पड़ा है. कमी को पूरा करने के लिए अभी तुरंत रोजगार होना चाहिए था. इसके अलावा साढे पांच लाख और रोजगार बाकी है. लोग पूछते हैं कहां से दीजिएगा 10 लाख सरकारी नौकरी. बिहार सरकार का बजट दो लाख 13 हजार करोड़ का है. बिहार सरकार अपने बजट का केवल 60 फ़ीसदी पैसा हिं खर्च कर पाती है. बजट का 40 फ़ीसदी पैसा खर्च नहीं करती है, 80 हजार करोड़ रुपया अभी बच जाता है. जो पैसा सरकार खर्च नहीं करती उससे 10 लाख रोजगार की बात करें तो उस पर सिर्फ पचास हजार करोड रुपए ही खर्च होंगे. फिर भी बजट का शेष रुपया बच ही जाता है.

देखें: आजतक LIVE TV

नीतीश कुमार कहते थे पैसा कहां है कि रोजगार देंगे 
तेजस्वी यादव ने कहा- बीजेपी वाले कल तक बोलते थे कहां से दोगे पैसा, कहां से दोगे रोजगार और आज बीजेपी के लोग कह रहे हैं 19 लाख रोजगार वे लोग देंगे. जो मुझसे सवाल पूछते थे कि रोजगार कहां से देंगे आज वह रोजगार देने की बात कर रहे हैं. नीतीश कुमार कहते थे पैसा कहां है कि रोजगार देंगे. मैं बीजेपी के लोगों से यह पूछना चाहता हूं कि जो कल तक पूछते थे कि हमसे कि रोजगार कहां से देंगे, आज जब जनता उनको घेर रही है तो जनता को 19 लाख रोजगार देने की बात कह रहे हैं. 

Advertisement

आपको क्या मिला ? 
चुनाव के समय में बीजेपी के सुशील मोदी सहित कई नेता कहते थे कि हमारी सरकार बनती है तो हर एक स्टूडेंट को मोटरसाइकिल और स्कूटी देंगे, मिला क्या आपको. विशेष राज्य का दर्जा हो, विशेष पैकेज हो कोई काम इन्होंने नहीं किया. यही लोग कहते थे कि नौजवानों को रोजगार देंगे, लेकिन नहीं मिला. अब हम रोजगार देने की बात कर रहे हैं जो कि बिल्कुल सही है उसके बावजूद यह लोग पूछते हैं कि कहां से देंगे . हमारी जब सरकार बनेगी तो जो चार सौ रुपए वृद्धा पेंशन मिलता है उसको एक हजार रुपये प्रति महीना देने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement