कैमूर के भभुआ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रिंकी रानी पांडे ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. पिछले विधानसभा चुनाव में उनके पति मंटू पांडे बीजेपी से जीतकर विधायक बने थे. लेकिन बीच में ही उनकी मौत हो जाने के बाद उपचुनाव में जनता ने रिंकी रानी पांडे को विधायक बनाया था.
दरअसल, इस बार फिर बीजेपी ने रिंकी रानी पांडे को भभुआ विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी चुना है. बता दें कि भभुआ विधानसभा के सीट पर एनडीए से वर्तमान विधायक रिंकी रानी पांडेय और जेडीयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह टिकट की रेस में थे. लेकिन, गठबंधन के कारण जेडीयू को सीट छोड़नी पड़ी और बीजेपी की पारंपरिक भभुआ सीट एक बार फिर बीजेपी के ही खाते में रह गई.
गठबंधन की मजबूरी के कारण जेडीयू से बेटिकट हुए प्रमोद सिंह अब निर्दलीय लड़ने का मन बना चुके हैं और वे जेडीयू छोड़ भभुआ सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. इस सीट पर बीजेपी ने रिंकी रानी पांडेय, आरजेडी ने भरत बिंद और आरएलएसपी ने वीरेंद्र कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
रिंकी रानी पांडे ने बताया हमारा मुद्दा विकास है. हमने अपने क्षेत्र में काफी विकास किया है. किसी से कोई लड़ाई नहीं है. हमने ढाई साल जो जनता की सेवा की है उसी सेवा के बल पर और विकास के बल पर उनसे आशीर्वाद मांगूंगी. जेडीयू जिलाध्यक्ष की कोई नाराजगी नहीं है. सभी लोग मुझे सपोर्ट कर रहे हैं सबका साथ सबका विकास का मुद्दा है. मैं ढाई साल तक हर परिवार की सेवा की हूं, इसी मुद्दे के साथ मैदान में जाऊंगी.
(रिपोर्ट-रंजन कुमार त्रिगुण)
ये भी पढ़ें-
aajtak.in