बिहार चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सियासत गरमाने लगी है. दोनों में से किसी भी बेटों को जेडीयू से टिकट न मिलने से गुस्साए पूर्व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह ने बड़ा ऐलान किया है. पटना से जुमई पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि जुमई में खूंटा गाड़ कर चुनाव लडूंगा, दोनों बेटों की बेइज्जती का बदला लूंगा. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को धोखेबाज बताया तो वहीं बीजेपी पर भी निशाना साधा.
बिहार के कद्दावर नेता व पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई दिया. गुस्सा इस बात को लेकर था, कि जेडीयू ने उनके दोनों बेटे अजय प्रताप सिंह और सुमित कुमार को टिकट नहीं दिया.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों बेटों ने मां की तरह पार्टी की सेवा की है. बेटों की राजनीति में कभी हस्तक्षेप नहीं किया, लेकिन बिहार चुनाव 2020 में नीतीश कुमार उनके बेटों को इतनी बड़ी सजा देंगे, कभी सोचा नहीं था.
धोखेबाज हैं नीतीश कुमार
पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार धोखेबाज हैं. जिन लोगों ने उन्हें स्थापित किया उनके साथ ही धोखेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि हम लोगों ने ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एलजेपी और निर्दलीय को मिलाकर 41 विधायकों का बिना किसी शर्त समर्थन दिलाया था. नीतीश कुमार सबकुछ भूल गए. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो तो सेठ और साहूकारों की पार्टी है. वो कभी जनता का भला नहीं कर सकती है.
aajtak.in