Bhojpur: चुनाव आते ही लुका-छिपी का खेल खत्म, नामांकन करते ही पुलिस ने इन नेताओं को किया गिरफ्तार

भोजपुर की अगिऑव सीट से नामांकन करने आए भाकपा माले प्रत्याशी मनोज मंजिल व शाहपुर विधानसभा सीट से नामांकन का पर्चा दाखिल करने आए निर्दलीय प्रत्याशी बिटेश्वर यादव को पुलिस ने निर्वाचन कार्यालय से बाहर निकलते वक्त ही गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
नामांकन करने आए भाकपा माले प्रत्याशी मनोज मंजिल (बाएं), निर्दलीय प्रत्याशी बुटेश्वर यादव (बीच में) और कुमुद पटेल जन तांत्रिक विकास पार्टी को गिरफ्तार किया गया है. नामांकन करने आए भाकपा माले प्रत्याशी मनोज मंजिल (बाएं), निर्दलीय प्रत्याशी बुटेश्वर यादव (बीच में) और कुमुद पटेल जन तांत्रिक विकास पार्टी को गिरफ्तार किया गया है.

aajtak.in

  • भोजपुर ,
  • 08 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • भोजपुर में कई पूर्व विधायक समेत निर्दलीय उम्मीदवारों ने किया नामांकन
  • भाकपा माले प्रत्याशी के साथ निर्दलीय उम्मीदवार और एक प्रस्तावक गिरफ्तार
  • भोजपुरी गायक व फिल्म अभिनेता राकेश ओझा ने भी किया नामांकन

बिहार विधानसभा प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है. अब तक भोजपुर की सात विधानसभा सीटों के लिए कई पूर्व विधायक व निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इस दौरान कुछ प्रत्याशियों की गिरफ्तारी से राजनीतिक माहौल में गर्मी दिखाई दी. पुलिस ने नामांकन करने के बाद दो प्रत्याशियों सहित एक प्रत्याशी के प्रस्तावक को भी गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

इनके खिलाफ था वारंट 

भोजपुर की अगिऑव सीट से नामांकन करने आए भाकपा माले प्रत्याशी मनोज मंजिल व शाहपुर विधानसभा सीट से नामांकन का पर्चा दाखिल करने आए निर्दलीय प्रत्याशी बुटेश्वर यादव को पुलिस ने निर्वाचन कार्यालय से बाहर निकलते वक्त ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं संदेश विधानसभा सीट से उम्मीदवार के प्रस्तावक नागेन्द्र सिंह को पुलिस ने आरा सदर अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से नामांकन के बाद गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार इन सभी नेताओं पर पहले से अलग-अलग थाने में प्राथमिकी दर्ज थी, जिसके वारंट के आधार पर पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार किया है. 

जेठ और बहू के बीच मुकाबला 

भोजपुर की 192 संदेश विधानसभा सीट से JDU प्रत्याशी विजेन्द्र यादव ने नामांकन किया. विजेन्द्र यादव संदेश विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. पूर्व में विजेन्द्र यादव RJD प्रदेश उपाध्यक्ष थे. भोजपुर जिले में उन्हें RJD का स्तंभ माना जाता था, लेकिन कुछ ही दिनों पहले RJD के शीर्ष नेतृत्व से खफा होकर विजेन्द्र यादव  ने पार्टी व अपने पद से इस्तीफा देकर जेडीयू का दामन थाम लिया. 

Advertisement

इस विधानसभा की सबसे दिलचस्प बात ये है कि विजेन्द्र यादव संदेश विधानसभा के पूर्व विधायक अरुण यादव के भाई हैं. अरुण यादव फिलहाल फरार चल रहे हैं, उनके स्थान पर आरजेडी ने उनकी पत्नी किरण यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. अब ये चुनावी जंग दो प्रत्याशियों के बीच की नहीं, बल्कि जेठ और बहू के बीच की होगी.

प्रभुनाथ ने किया नामांकन 

वहीं भोजपुर की अगिऑव विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी व वर्तमान विधायक प्रभुनाथ राम ने भी नामांकन किया. प्रभुनाथ राम की जेडीयू के अच्छे नेताओं में गिनती होती है. पिछले चुनाव में इस सीट से प्रभुनाथ ने बड़ी जीत दर्ज की थी. उनके सामने भाकपा माले कार्यकर्ता मनोज मंजिल प्रत्याशी के तौर पर नामांकन का पर्चा दाखिल कर चुनावी जंग में छलांग लगा चुके हैं.

सुनील पांडेय ने किया नामांकन 
 

वहीं तरारी विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक नरेंद्र पांडेय उर्फ सुनील पांडेय ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है. सुनील पांडेय तरारी विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. हालांकि, सुनील पांडेय पहली बार भी निर्दलीय चुनाव जीते थे. उसके बाद उन्होंने जेडीयू का दामन थामा, लेकिन कुछ समय बाद ही जेडीयू छोड़कर लोजपा में चले गए. लेकिन सुनील पांडेय को लोजपा भी पसंद नहीं आई, तो इस बार वे फिर से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर रहे हैं.

Advertisement

शाहपुर विधानसभा से ये प्रत्याशी मैदान में 

शाहपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की पत्नी शोभा ओझा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया है. वहीं जन अधिकार पार्टी की ओर से भोजपुरी गायक व फिल्म अभिनेता राकेश ओझा ने भी शाहपुर विधानसभा सीट से आज नामांकन का पर्चा दाखिल किया. (इनपुट- सोनू सिंह)

ये भी पढ़ें : 

बिहार में आरजेडी ने एक चौथाई सीटों पर महिलाओं को दिया टिकट, जेडीयू ने 15 %

जेडीयू-बीजेपी से नहीं मिला टिकट तो बोले गुप्तेश्वर पांडेय, इस बार नहीं लड़ रहा हूं चुनाव
 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement