जोकीहाट विधानसभा सीट पर 55.12% वोटिंग, तस्लीमुद्दीन परिवार का रहा है दबदबा

यहां पहली बार चुनाव साल 1967 में हुआ था तब PSP के नजामुद्दीन चुनाव जीते थे, लेकिन 1969 में हुए चुनाव के बाद से लेकर पिछले उपचुनाव तक के ज्यादातर नतीजे तस्लीमुद्दीन परिवार के पक्ष में रहे हैं.

Advertisement
bihar assembly election (फाइल फोटो-पीटीआई) bihar assembly election (फाइल फोटो-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:00 AM IST
  • जोकीहाट विधानसभा सीट पर 55.12% वोटिंग
  • इस बार बीजेपी-जेडीयू एक साथ मैदान में हैं
  • 1967 में हुआ था जोकीहाट में पहला चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आ रहे हैं. 243 विधानसभा सीटों में जोकीहाट की बात की जाए तो यहां तस्लीमुद्दीन परिवार का दबदबा रहा है. हालांकि पिछले चार चुनाव से यहां जेडीयू जीत रही है. इस बार यहां 55.12% वोटिंग हुई है. ऐसे में जोकीहाट में क्या समीकरण बनेगा वो देखने लायक होगा.  

यहां पहली बार चुनाव साल 1967 में हुआ था तब PSP के नजामुद्दीन चुनाव जीते थे, लेकिन 1969 में हुए चुनाव के बाद से लेकर पिछले उपचुनाव तक के ज्यादातर नतीजे तस्लीमुद्दीन परिवार के पक्ष में रहे हैं. 1980 और 1990 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मो.ईदुर रहमान ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2005 में दो बार हुए चुनाव में जेडीयू के मंजर आलम ने तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम को मात दी थी.

Advertisement

इन उम्मीदवारों पर रहेगी नजर 

इस सीट से 18 नामांकन दाखिल हुए थे. इसमें 15 स्वीकार किया गया, जबकि 2 रिजेक्ट और एक उम्मीदवार ने नामांकन वापस ले लिया था. 
1- सरफराज आलम (आरजेडी)
2- रंजीत यादव (भाजपा)

2015 में क्या था सियासी समीकरण

2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के सरफराज आलम ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 92890 (58.6%) वोट मिले थे. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार रंजीत यादव को हराया था. रंजीत यादव को 38910 (24.55%) वोट मिले थे. बीते चुनाव में 61 फीसदी वोटिंग हुई थी.

वोटरों की संख्या लगभग- 257611
पुरुष- 53.66 %
महिलाएं- 46.34%
2015 में पोलिंग स्टेशन-240  

विधानसभा में ये क्षेत्र आते हैं

जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में मियांपुर, बरहकुम्बा, कुजरी, भीखा, मजलिसपुर, नकटा खुर्द, सुक्सैना, पकरी, सोहंदर, पेचिली, पलासी सामुदायिक विकास खंड और जोकीहाट सीडी ब्लॉक की रामनगर ग्राम पंचायत शामिल है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement