वोटर लिस्‍ट में आपका नाम है या नहीं ? ऐसे कर सकते हैं जानकारी

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की 71 सीटों पर 28 अक्‍टूबर यानी कल मतदान है. अब मतदाता ये जानने के लिए परेशान हैं कि उनका नाम सूची में है या नहीं. चुनाव आयोग का न‍ियम है कि वोट वही व्‍यक्ति डाल सकता है, जिसका नाम मतदाता सूची हो. ऐसे व्‍यक्ति के पास यदि वोटर आईडी कार्ड यान‍ी नहीं भी है तो उसे पहचान पत्र के अन्‍य विकल्‍पों से वोट देने का मौका मिल सकता है.

Advertisement
(File Photo PTI) (File Photo PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2020
  • पहले चरण का मतदान कल
  • पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की 71 सीटों पर 28 अक्‍टूबर यानी कल मतदान होना है. अब मतदाता ये जानने के लिए परेशान हैं कि उनका नाम सूची में है या नहीं. चुनाव आयोग का न‍ियम है कि वोट वही व्‍यक्ति डाल सकता है, जिसका नाम मतदाता सूची में है. ऐसे व्‍यक्ति के पास यदि वोटर आईडी कार्ड यान‍ी ईपिक नहीं भी है तो उसे पहचान पत्र के अन्‍य विकल्‍पों से वोट देने का मौका मिल सकता है. अब सबसे महत्‍वपूर्ण यही है कि यदि आप मतदाता हैं तो आप कैसे पता करेंगे कि आपका नाम वोटर लिस्‍ट में है भी या नहीं?

Advertisement

ऐसे कर सकते हैं जानकारी

वोटर लिस्‍ट में अपना या परिवार के लोगों का नाम पता करने के लिए पहले चुनाव आयोग की ऑफ‍िशियल वेबसाइट eci.gov.in पर जाएं. इसके लिए किसी भी वेबब्राउजर का इस्‍तेमाल किया जा सकता है. वेबसाइट के होम पेज पर बाएं तरफ मेनू का बटन होता है.

उस पर क्लिक करने के बाद एक नया वेबपेज खुलता है. इस पेज पर 'नो योर पोलिंग बूथ' ऑप्‍शन पर क्लिक करने की जरूरत होगी. इसके बाद 'सर्च बाई डिटेल्‍स' का ऑप्‍शन सामने आता है. इसमें कई ऑप्‍शन मिलते हैं. यदि आपके पास मतदाता पहचान पत्र यान‍ी एपिक (EPIC) है तो आप एपिक नंबर के जरिये मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं. यदि एपिक नहीं है तो अपने बारे में डिटेल जैसे कि नाम, पिता का नाम, उम्र आदि की जानकारी भरते हुए सर्च करना होगा. 

Advertisement

EPIC वालों के लिए ये भी हैं विकल्‍प

देखें: आजतक LIVE TV

यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड या एपिक है तो आप दो अन्‍य तरीकों से भी वोटर लिस्‍ट में अपने नाम की तलाश कर सकते हैं. इसमें पहला तरीका है कॉल का और दूसरा तरीका है मोबाइल एसएमएस के जरिये जानकारी करने का. 

एसएमएस से ऐसे करें पता

एसएमएस के जरिये यदि मतदाता वोटर लिस्‍ट में अपना नाम चेक करना चाहता है तो उसे 1950 पर एसएमएस भेजना होगा. इसके लिए एसएमएस इस प्रकार से भेजें. मतदाता के मैसेज में जाएं, न्‍यू मैसेज ऑप्‍शन खोलें इसके बाद टाइप करें SMS space और इसे भेज दें 1950 नंबर पर. वहां से नाम कन्‍फर्मेशन की सूचना जवाबी एसएमएस से थोड़ी देर में मिल जाएगी. मैसेज में एपिक नंबर में आपको अपने एपिक पर दर्ज नंबर ही भेजना है. 

फोन नंबर से चेक करें

चुनाव आयोग ने मतदाताओं को फोन कॉल के जरिए भी मतदाता सूची में अपना पता करने का ऑप्‍शन दिया है. इसके लिए संबंधित मतदाता को अपने मोबाइल से चुनाव आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 या 1950 पर कॉल करना होगा. वहां ऑपरेटर को आवश्‍यक जानकारियां उपलब्‍ध करानी होगी जिसके बाद वह नाम चेक करके बता देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement