बेलदौर विधानसभा सीट से जेडीयू के पन्ना लाल पटेल ने जीत हासिल की है. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली इस सीट से पन्ना लाल पटेल ने कांग्रेस के चंदन कुमार उर्फ डॉ चंदन यादव को 5108 मतों से मात दी है. पन्ना लाल पटेल को 56541 (31.95%) वोट मिले, जबकि चंदन कुमार को 51433 (29.06%) मत मिले. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के मिथिलेश कुमार निषाद को 51433(29.06%) मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहना पड़ा. इस सीट पर तीन नवंबर को हुए चुनाव के दौरान 57.52% मतदान दर्ज किया गया था.
बेलदौर विधानसभा सीट पर 2008 की परिसीमन के बाद सामने आई थी. बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में बेलदौर और चौथम सामुदायिक विकास खंड; गोगरी सामुदायिक विकास खंड की बन्नी, झिटकिया, समसपुर, महेशखूंट, पकरिल, मायरा, बलतारा, पावरा, कोएला और बोर्ना ग्राम पंचायतें शामिल हैं.
2015 के चुनावी नतीजे
बेलदौर से से जेडीयू के उम्मीदवार लगातार 2010 और 2015 मे चुनाव जीत चुके हैं. 2015 के चुनाव में पन्ना लाल पटेल को 63,216 (37.8%) वोट मिले थे, वहीं दूसरे नंबर पर रहे लोजपा के मिथलेश कुमार निषाद को 49691(29.7%) मत मिले थे.
देखें: आजतक LIVE TV
इसी तरह 2010 के चुनावों में जेडीयू के पन्ना लाल पटेल 45,990 (34.6%) मतों के साथ जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे. एलजेपी की सुनिता शर्मा दूसरे स्थान पर रही थीं और उन्हें 30,252 (22.8%) वोट मिले थे. कांग्रेस की उमा देवी तीसरे स्थान पर रहीं और उन्हें 14,655 (11.0%) वोट से संतोष करना पड़ा.
बेलदौर विधानसभा में सबसे ज्यादा कोयरी और कुर्मी जाति के मतदाता निर्णायक होते हैं. पिछड़े वर्ग की 55 जातियां भी इस इलाके में रहती हैं. बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में निषाद जाति की संख्या भी ज्यादा है. बेलदौर क्षेत्र को हर साल बाढ़, कटाव झेलना पड़ता है. इस विधानसभा क्षेत्र में रेल की सुविधा भी नहीं है. इस क्षेत्र में बीपी मंडल सेतु के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में दिक्कत हो रही है.
जनगणना 2011 के मुताबिक बेलदौर विधानसभा क्षेत्र की कुल आबादी 469359 है. इसमें अनुसूचित जाति और जनजाति का अनुपात क्रमशः 14.57 और 0.04 फीसदी है. 2019 की मतगणना सूची के मुताबिक इस इलाके में 292489 मतदाता है. 2015 के विधानसभा चुनावों में 59.29% मतदान हुआ था.
aajtak.in