Barari Election Results 2020: बरारी सीट पर जेडीयू ने मारी बाजी

2015 में बरारी सीट से आरजेडी के नीरज कुमार ने बीजेपी के विभाश चंद्र चौधरी को 14,336 वोटों से हराया था. विभाश चंद्र इस बार एलजेपी के टिकट से मैदान में थे.

Advertisement
Barari election results 2020 Barari election results 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST
  • तीन चरणों में हुआ था बिहार चुनाव
  • 7 नवंबर को हुई थी इस सीट पर वोटिंग
  • NDA-महागठबंधन के बीच मुकाबला था

बिहार विधानसभा की बरारी सीट पर रोमांचक मुकाबले में जेडीयू ने बाजी मारी. जेडीयू के विजय सिंह (81752) ने आरजेडी (71314) के नीरज सिंह को पटखनी दी. बरारी से 14 उम्मीदवार मैदान में थे. इस सीट पर नीरज कुमार (RJD), विजय सिंह (JDU) और विभाषचंद्र चौधरी (LJP) के बीच मुख्य मुकाबला था. 

बरारी विधानसभा सीट पर कुल 182851 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 181356 वोट ईवीएम से और 1495 वोट पोस्टल बैलट से डाले गए. कुल 3652 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.

Advertisement

 

2015 के चुनाव में इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नीरज कुमार ने जीत हासिल की थी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी बिभाष चंद्र चौधरी दूसरे स्थान पर रहे थे. इस चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मोहम्मद शमशाद आलम चौथे स्थान पर रहे.  

सीट का इतिहास

इससे पहले इस सीट पर 15 चुनाव हुए थे. इसमें 5 बार कांग्रेस, दो-दो बार बीजेपी, आरजेडी और एक-एक बार NCP, जनता दल, लोकदल, जनता पार्टी, माकपा और निर्दलीय ने जीत दर्ज की थी. 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement