Bankipur Election Results 2020 : बांकीपुर में BJP के नितिन नवीन जीते, पुष्पम और लव सिन्हा की हार

Bankipur Election Results, Bankipur Vidhan Sabha seat Counting 2020: बिहार के अंतिम नतीजों में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार 243 में से 125 सीटों पर विजयी रहे हैं. यह बहुमत के लिए जरूरी 122 के जादुई आंकड़े से तीन अधिक है. जबकि आरजेडी की अगुवाई वाले विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली है.

Advertisement
Bankipur Election Results 2020: प्लूरल्स पार्टी की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी हार गई हैं. (फोटो-फेसबुक)-16:9 Bankipur Election Results 2020: प्लूरल्स पार्टी की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी हार गई हैं. (फोटो-फेसबुक)-16:9

aajtak.in

  • पटना,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

बिहार की वीवीआईपी सीट बांकीपुर विधानसभा में बीजेपी के नितिन नवीन चुनाव जीत गए हैं. नितिन नवीन ने कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को 39 हजार 36 वोटों से मात दी है. नितिन नवीन भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष हैं. कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे लव सिन्हा मशहूर अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे हैं.

Advertisement

इस चुनाव में नितिन नवीन को 83068 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्हा को 44032 वोट मिले. प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया को 5189 वोटों से संतोष करना पड़ा. बिहार की बांकीपुर विधानसभा सीट पर इस बार 3 नवंबर को वोट डाले गए, यहां कुल 35.85 फीसदी मतदान हुआ.

कौन-कौन थे मैदान में?
बीजेपी – नितिन नबीन
कांग्रेस – लव सिन्हा
एनसीपी – सुशील कुमार सिंह
प्लूरल्स पार्टी – पुष्पम प्रिया

देखें: आजतक LIVE TV

बांकीपुर विधानसभा सीट का इतिहास
पटना लोकसभा क्षेत्र की बांकीपुर विधानसभा सीट गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी के खाते में ही आती रही है. यहां अबतक दो ही बार चुनाव हुए हैं और दोनों बार भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मारी है. बीजेपी ने दोनों चुनाव में राजद और कांग्रेस को मात दी है, ऐसे में अब अगर इस बार जदयू के साथ टिकट बंटवारा होता है तो ये सीट बीजेपी के कोटे में ही आसानी से रह सकती है. 

Advertisement

क्या कहता है सामाजिक तानाबाना?
बांकीपुर इलाके में वैश्य और कायस्थ समाज का बोलबाला है. मौजूदा विधायक नितिन नवीन भी कायस्थ जाति से आते हैं, ऐसे में उनका अपनी जाति के वोटरों में दबदबा है. इस चुनावी सफर में भी भाजपा की नजर कायस्थ वोटरों पर हैं, साथ ही वैश्य समाज को भी साधने की कोशिशें हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में करीब सवा तीन लाख वोटर हैं, जिनमें से 1.70 लाख पुरुष और 1.40 लाख से अधिक महिलाएं हैं. 

2015 में क्या रहे थे चुनावी नतीजे?
पिछले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से ये सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. भारतीय जनता पार्टी के नितिन नवीन ने बड़े अंतर से कांग्रेस के कुमार आशीष को मात दी थी. 2015 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यहां करीब 86 हजार तो कांग्रेस को 46 हजार के करीब वोट मिल पाए थे. विधानसभा चुनाव के हिसाब से 40 हजार वोटों का नंबर बड़ा माना जाता है. हालांकि, यहां कुल वोटों की संख्या काफी कम रही थी और करीब चालीस फीसदी ही मतदान हो पाया था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement