बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. बायसी विधानसभा सीट की बात की जाए तो यहां भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. तीसरे चरण के तहत 7 नवंबर को यहां 65.05% वोटिंग हुई है. बायसी विधानसभा सीट पर आरजेडी का कब्जा है.
यहां से हाजी अब्दुस सुब्हान विधायक हैं. अब्दुस सुब्हान ने आईएनडी के बिनोद कुमार को हराया था. बायसी अल्पसंख्यक बहुल इलाका है. यह विधानसभा पूर्णिया में है, लेकिन लोकसभा क्षेत्र बायसी में पड़ता है. आम तौर पर यहां इसी वर्ग के उम्मीदवारों के बीच टक्कर देखने को मिलती है. परिणाम तय करने में हिंदू मत भी निर्णायक होते हैं.
इस सीट पर पहले कांग्रेस और समाजवादियों के बीच मुकाबला हुआ करता था. 2005 में निर्दलीय जीता. 2010 में बीजेपी जीती, मगर अभी यह सीट आरजेडी के पास है. पिछले चुनाव अब्दुस सुब्हान ने आईएनडी के बिनोद कुमार को हराया था. अब्दुस सुब्हान 67022 वोट, जबकि बिनोद कुमार 28282 वोट मिले थे. ये सीट चार बार कांग्रेस और इतनी ही बार आरजेडी के पास रही है.
AIMIM उतारेगी उम्मीदवार
बता दें कि पूर्णिया जिले की 7 सीटों में पूर्णिया व बनमनखी में बीजेपी, रुपौली व धमदाहा में जेडीयू, कसबा व अमौर में कांग्रेस व बायसी में आरजेडी का कब्जा है. इधर, AIMIM बिहार के 22 जिले के 32 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने की सूची जारी कर चुकी है. AIMIM बायसी सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.
वोटरों की संख्या- 246568
पुरुष-52.82%
महिलाएं-47.18%
पोलिंग स्टेशन-236
इन उम्मीदवारों पर रहेगी नजर
इस सीट से 27 नामांकन दाखिल हुए थे. इसमें 26 स्वीकार किया गया, जबकि एक रिजेक्ट हुआ था.
1- अब्दुस सुब्हान (RJD)
2- विनोद यादव (BJP)
3- सैयद रुकनुद्दीन अहमद (AIMIM)
ये भी पढ़ें
aajtak.in