बैकुंठपुर विधानसभा सीट: क्या बीजेपी इस बार भी दर्ज कर पाएगी जीत?

साल 2015 के चुनाव में बैकुंठपुर विधानसभा सीट से मिथिलेश तिवारी ने जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार मंजीत कुमार सिंह को शिकस्त दी थी. पिछले चुनाव में मिथिलेश तिवारी ने बैकुंठपुर से 14115 वोटों से जीत हासिल की थी.

Advertisement
बैकुंठपुर से मिथिलेश तिवारी हैं बीजेपी विधायक (सांकेतिक तस्वीर) बैकुंठपुर से मिथिलेश तिवारी हैं बीजेपी विधायक (सांकेतिक तस्वीर)

हिमांशु कोठारी

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST
  • बैकुंठपुर से मिथिलेश तिवारी विधायक
  • बैकुंठपुर से बीजेपी की 2015 में पहली जीत
  • 14115 वोटों से 2015 में जीता था चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर भी मुकाबला दमदार देखा जा सकता है. बैकुंठपुर विधानसभा सीट फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खाते में हैं और यहां से बीजेपी के मिथिलेश तिवारी मौजूद विधायक हैं. 2015 में इस सीट से बीजेपी ने जेडीयू को मात दी थी.

साल 2015 के चुनाव में बैकुंठपुर विधानसभा सीट से मिथिलेश तिवारी ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के उम्मीदवार मंजीत कुमार सिंह को शिकस्त दी थी. पिछले चुनाव में मिथिलेश तिवारी ने बैकुंठपुर से 14115 वोटों से जीत हासिल की थी. बिहार विधानसभा के चुनाव में ऐसा पहली बार 2015 में हुआ था, जब बीजेपी ने बैकुंठपुर सीट पर जीत दर्ज की.

Advertisement

इस विधानसभा सीट पर 3 नवंबर 2020 को मतदान हुआ. वहीं 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी. इस बार बीजेपी ने इस सीट से मिथिलेश तिवारी को टिकट दी है. वहीं आरजेडी ने इस सीट से प्रेम शंकर प्रसाद को टिकट दी है. यहां 57.62 फीसदी मतदान हुआ.

बैकुंठपुर विधानसभा सीट
बैकुंठपुर विधानसभा बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां कुल 423087 जनसंख्या में से 100% ग्रामीण है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल आबादी से क्रमशः 11.35 और 1.06 है. 2019 की मतदाता सूची के अनुसार इस निर्वाचन क्षेत्र में 305583 मतदाता और 305 मतदान केंद्र हैं.

2015 विधानसभा चुनाव
बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मिथिलेश तिवारी ने जीत दर्ज की. मिथिलेश तिवारी ने 56162 वोट हासिल किए थे. जबकि मंजीत कुमार सिंह को 42047 वोट मिले थे. 2015 में बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर 281705 मतदाता थे. इनमें से 159956 लोगों ने मतदान किया. 2015 के विधानसभा चुनावों में यहां 56.82% मतदान हुआ था. 2015 में बीजेपी को 35.11% और जेडीयू को 26.29 वोट मिले.

Advertisement

विधायक के बारे में
मिथिलेश तिवारी बैकुंठपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं. 29 दिसंबर 1971 को मिथिलेश का जन्म डुमरिया, गोपालगंज में हुआ था. इनकी पत्नी का नाम सबिता देवी है और इनके एक बेटा और बेटी है. मिथिलेश तिवारी ने अर्थशास्त्र में बीए ऑनर्स किया है. मिथिलेश तिवारी ने 1990 में राजनीति में प्रवेश किया था. बीजेपी के कई अहम पदों पर मिथिलेश तिवारी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. बीजेपी युवा मोर्चा दिल्ली प्रदेश प्रभारी, बिहार में बीजेपी के प्रदेश मंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी यूवा मोर्चा जैसे पदों को मिथिलेश तिवारी संभाल चुके हैं. वहीं मिथिलेश तिवारी 2000 में बीजेपी की टिकट पर कटेया विधानसभा (गोपालगंज) क्षेत्र से चुनाव लड़े लेकिन जीत नहीं पाए.

राजनीति पृष्ठभूमि
बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर पिछले कई विधानसभा चुनाव में हर बार अलग-अलग पार्टी के विधायक को जीत मिली है. 2015 में बीजेपी ने इस सीट से पहली बार जीत दर्ज की. इस सीट पर जेडीयू और आरजेडी का दबदबा ज्यादा देखा गया है. हालांकि 2015 में जेडीयू और आरजेडी महागठबंधन में शामिल थी. इसके बावजूद बीजेपी ने महागठबंधन से बैकुंठपुर विधानसभा सीट को छिन लिया.

2010 के चुनाव में इस सीट से जेडीयू के मंजीत कुमार ने जीत हासिल की थी तो वहीं आरजेडी के देवदत्त प्रसाद दूसरे नंबर पर रहे. वहीं 2005 के दोनों चुनाव में इस सीट से आरजेडी के देवदत्त प्रसाद ने जीत हासिल की थी और जेडीयू के मंजीत कुमार दूसरे नंबर पर रहे थे. इससे पहले 2000 में इस सीट को एसएपी की टिकट पर मंजीत कुमार ने जीता तो 1996 के उपचुनाव में इस सीट से जनता दल की टिकट पर देवदत्त ने जीता.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement