बिहार चुनाव में किस्मत आजमाएगी ओवैसी की पार्टी AIMIM, 32 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

ओवैसी की पार्टी ने घोषणा की है कि राज्य के 22 जिलों की 32 सीटों पर वह उम्मीदवार उतारेगी. वर्तमान में, बिहार विधानसभा में AIMIM का एक विधायक है.

Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी (फोटो- PTI) असदुद्दीन ओवैसी (फोटो- PTI)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

  • विधानसभा की 32 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी AIMIM
  • समान विचारधारा वाली पार्टी से गठबंधन करेगी ओवैसी की पार्टी

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी विधानसभा की 243 में से 32 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. एआईएमआईएम ने ये भी कहा है कि वह समान विचारधारा वाली पार्टी से गठबंधन करने को तैयार है.

Advertisement

ओवैसी की पार्टी ने घोषणा की कि राज्य के 22 जिलों की 32 सीटों पर वह अपने उम्मीदवार उतारेगी. वर्तमान में, बिहार विधानसभा में AIMIM का एक विधायक है. कमरुल हुदा ने पिछले साल किशनगंज सीट पर हुए उपुनाव में जीत हासिल की थी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तर उल ने कहा कि पार्टी 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है. AIMIM ने बलरामपुर, बरारी, अमौर, बैसी, जोकीहाट, समस्तीपुर, महौबा, बेतिया, रामनगर, ढाका, परिहार, औरंगाबाद जैसी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

साल के आखिर में होगा चुनाव

बता दें कि इस साल के आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल रैली के जरिए बिहार विधानसभा चुनाव अभियान का बिगुल भी फूंक दिया है. एनडीए सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. अमित शाह से लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तक ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

वहीं, महागठबंधन का नेता कौन होगा ये अब तक साफ नहीं हो पाया है. महागठबंधन के घटक दल और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने साफ तौर पर कहा है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के नेता नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement