Advertisement

Alauli Election Results 2020 Live Updates: अलौली सीट का चुनाव परिणाम जानें

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 नवंबर 2020, 5:45 AM IST

अलौली विधानसभा सीट पर जेडीयू और आरजेडी के बीच मुकाबला है. जेडीयू ने साधना देवी और आरजेडी ने रामवृक्ष सादा को अपना उम्मीदवार बनाया. वहीं एलजेपी से रामचंद्र सादा और बसपा से जगनंदन साधा मैदान में हैं. इस सीट पर तीन नवंबर को मतदान के दौरान 56.85% वोटिंग हुई थी.

Alauli Election Results 2020

हाइलाइट्स

  • बिहार में तीन चरणों में हुआ मतदान
  • एनडीए व महागठबंधन में है मुकाबला
  • इस सीट पर 3 नवंबर को हुआ था मतदान
  • अलौली सीट पर 56.85% हुई थी वोटिंग