बंगाल में बीजेपी के लिए सिर्फ एक अच्छी ख़बर है कि शुभेंदु अधिकारी ने किसी तरह ममता बनर्जी को नंदीग्राम में हरा दिया. लेकिन इसके अलावा बीजेपी के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा. से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो चुनाव हार गए। तारकेश्वर से स्वप्न दास गुप्ता चुनाव हार गए. वहीं हाबरा से राहुल सिन्हा तो डोमजुर से राजीब बनर्जी को शिकस्त झेलनी पड़ी. सिंगूर में रवींद्रनाथ भट्टाचार्य और चुंचुड़ा से लॉकेट चटर्जी चुनाव हार गईं. देखें अन्य हाई प्रोफाइल सीटों पर बीजेपी का क्या रहा हाल.