ममता बनर्जी ने हुंकार के साथ अपने 291 उम्मीदवारों का ऐलान किया. वहीं दीदी ने अपना रणक्षेत्र नंदीग्राम को चुना है. अब बारी बीजेपी की है. जहां नंदीग्राम में दीदी के खिलाफ शुभेंदु अधिकारी के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बना हुआ है. टीएमसी ने सयोनी घोष को आसनसोल दक्षिण से प्रत्याशी बनाया है. देखें इस पर क्या बोलीं सयोनी
The Trinamool Congress has named actress Saayoni Ghosh as their candidate from Asansol South for the West Bengal Assembly Elections 2021. Watch what Saayoni Ghosh said.