बंगाल: माटीगारा-नक्सलबाड़ी सीट से TMC ने बदला अपना कैंडिडेट

तृणमूल कांग्रेस ने दार्जिलिंग जिले की माटीगारा-नक्सलबाड़ी (Matigara-Naxalbari) विधानसभा से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. पहले इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के लिए कैप्टन नलिनी रंजन रे (Nalini Ranjan Ray) उम्मीदवार थे, लेकिन अब राजेन सुंदास (Rajen Sundas) TMC के नए उम्मीदवार होंगे.

Advertisement
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो) बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पॉलोमी साहा

  • दार्जिलिंग,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • बंगाल में पहले चरण के चुनाव खत्म हो चुके हैं
  • पहले चरण में 79.79 फीसदी मतदान हुआ है
  • माटीगारा-नक्सलबाड़ी से TMC ने कैंडिडेट बदला

27 मार्च से बंगाल में चुनाव शुरू हो चुके हैं. चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी-सीधी टक्कर है. ऐसे में कोई भी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है और एक-एक सीट को जीतने में पुरजोर कोशिश लगा रही हैं. इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस ने दार्जिलिंग जिले की माटीगारा-नक्सलबाड़ी (Matigara-Naxalbari) विधानसभा से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. ये सीट एससी कैंडिडेट के लिए रिजर्व है, पहले इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के लिए कैप्टन नलिनी रंजन रे(Nalini Ranjan Ray) उम्मीदवार थे लेकिन अब तृणमूल कांग्रेस ने नया नाम घोषित कर दिया है. अब इस विधानसभा सीट से TMC के नए उम्मीदवार राजेन सुंदास (Rajen Sundas) होंगे.

Advertisement

शनिवार को बंगाल और असम में हुए पहले चरण का चुनाव छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. बंगाल और असम की जनता ने बड़े तादाद में वोट डाला है. बंगाल और असम दोनों ही राज्यों में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. शनिवार के दिन पहले चरण के तहत बंगाल में 30 सीटों और असम में 47 सीटों पर वोटिंग कराई गई थी. बंगाल में 79.79 फीसदी मतदान हुआ वहीं असम में 72.30 फीसदी वोटिंग हुई है.

आपको बता दें कि बंगाल चुनाव के पहले चरण पर प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के बाद मैं दावे से कह सकता हूं कि बंगाल चुनाव के पहले चरण की तीस सीटों में से छब्बीस सीटें भाजपा को मिलने जा रही हैं. अमित शाह ने आगे कहा कि बंगाल में अगली सरकार भाजपा की बनने जा रही है. बंगाल में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें लाने जा रही है.

Advertisement

रविवार के दिन ही आरजेडी ने ऐलान किया है कि वो बंगाल में ममता बनर्जी के लिए प्रचार करेगी. आरजेडी ने कहा है कि तेजस्वी यादव समेत पार्टी के बाकी सासंद ममता बनर्जी के लिए वोट मांगेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement