TMC को एक और चुनावी झटका, बीजेपी में शामिल हो गए तेज-तर्रार प्रवक्ता जितेंद्र तिवारी

ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम के साथ विवाद होने पर जितेंद्र तिवारी ने टीएमसी और आसनसोल निगम के प्रशासक के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. बाद में जितेंद्र तिवारी मान गए थे और पार्टी का दामन फिर से थाम लिया था.

Advertisement
बीजेपी में शामिल हुए जितेंद्र तिवारी बीजेपी में शामिल हुए जितेंद्र तिवारी

पॉलोमी साहा

  • कोलकाता,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST
  • मंत्री फिरहाद हकीम के साथ था विवाद
  • पंडेश्वर से TMC MLA हैं जितेंद्र तिवारी

बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी को एक और बड़ा झटका लगा है. आसनसोल के पूर्व मेयर और पंडेश्वर से टीएमसी विधायक जितेंद्र तिवारी बीजेपी में शामिल हो गए. मंगलवार को श्रीरामपुर हुगली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में जितेंद्र तिवारी ने बीजेपी का दामन थामा. इस दौरान दिलीप घोष ने पार्टी का झंडा देकर उनका स्वागत किया. जितेंद्र तिवारी टीएमसी के तेज-तर्रार प्रवक्ताओं में शामिल थे.  

Advertisement

बता दें कि ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम के साथ विवाद होने पर जितेंद्र तिवारी ने टीएमसी और आसनसोल निगम के प्रशासक के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. बाद में जितेंद्र तिवारी मान गए थे और पार्टी में लौट आए थे.

इसके पहले आसनसोल से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने जितेंद्र तिवारी के बीजपी में शामिल होने को लेकर आपत्ति जतायी थी. केंद्रीय मंत्री की आपत्ति के बाद उस समय जीतेंद्र तिवारी बीजेपी में शामिल नहीं हो पाए थे.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए 8 चरणों में विधानसभा का चुनाव होगा और नतीजे दो मई को घोषित किए जाएंगे. जितेंद्र तिवारी से पहले टीएमसी से पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी, पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी, पूर्व विधायक वैशाली डालमिया समेत कई नेता नाता तोड़ चुके हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement