इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 के दूसरे दिन आज शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद डॉ. काकोली घोष दस्तीदार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को इनकी चौकीदारी की जरूरत नहीं है. जब देश के जवान शहीद होते हैं तो ये उनकी शहादत पर राजनीति करते हैं.
सांसद डॉ. काकोली घोष दस्तीदार ने कॉन्क्लेव में कहा कि देश को इनकी चौकीदारी की जरूरत नहीं है. देश के जवान जब शहीद होते हैं तो ये उनकी शहादत पर राजनीति करते हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए जब वो ये बात कहते हैं कि आंदोलन कर रहे किसान किराये पर लाए गए हैं.
राम बनाम दुर्गा सत्र में चर्चा के दौरान काकोली घोष दस्तिदार ने यह भी कहा कि बीजेपी देश के धार्मिक इतिहास को फिर से लाने की कोशिश कर रही है जो वास्तव में शर्मनाक है. बीजेपी भारत का धार्मिक इतिहास बदलना चाहती है.
कोई भी हिंदू धर्म का संरक्षक नहींः काकोली घोष
काकोली घोष ने कहा कि "कोई भी हिंदू धर्म का संरक्षक नहीं है और यह बीजेपी है जिसने 'जय श्री राम' को चुनावी विषय बना दिया है, इस पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, 'भगवान राम राजा थे, मर्यादा पुर्षोत्तम थे. गांधी जी ने भी राम राज्य की कल्पना की थी. दुर्गा पता नहीं कहां से आ जाती हैं. वो तो भगवान राम की आराधना करती थीं. आप दुर्गा और राम की तुलना कैसे कर सकते हैं. दुर्गा पता नहीं कहां से ले आते हैं.'
कॉन्क्लेव में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने 'राम बनाम दुर्गा' सत्र पर बहस करते हुए कहा कि वे आश्चर्यचकित हैं कि तृणमूल कांग्रेस ने कैसे 'भगवान राम के खिलाफ दुर्गा मां' को खड़ा कर किया.
कांग्रेस को जनता ने क्यों नकाराः दिलीप घोष
बहस के दौरान कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि राज्य का विकास ही एजेंडा होना चाहिए. लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और टीएमसी ने 'दुर्गा बनाम राम' का डिस्कोर्स खड़ा कर दिया है. जवाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि कांग्रेस ने इतना ही विकास किया है तो जनता ने उन्हें नकार क्यों दिया. पिछली बार हाफ हुई इस बार साफ हो जाएगी कांग्रेस.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी पर बांटने का आरोप लगाया तो पलटवार करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस का झंडा और सरकार थी, वहां अब कोई उनका नाम लेने वाला नहीं है. ऑफिस में ताला है. लोगों के सामने हम जाते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि देश अभी कांग्रेस मुक्त नहीं हुआ है. बंगाल में आज हो रहा है. आज वहां बीजेपी का झंडा लहरा रहा है. बीजेपी लोगों की समस्याओं की बात करती है. हमारे प्रधानमंत्री पानी, बिजली, शौचालय आदि की बातें करते हैं, लोग उन पर विश्वास करते हैं इसलिए पूरी दुनिया मोदी-मोदी कर रही है. लेकिन आज इनका (कांग्रेस) नाम कौन ले रहा है.
aajtak.in