TMC उम्मीदवार पर BJP सांसद का निशाना- CISF ने एयरपोर्ट पर गन के साथ किया था गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के ऐलान पर कहा कि भवानीपुर से ममता बनर्जी का चुनाव नहीं लड़ना यह बताता है कि वो डर गई हैं. तो दूसरी ओर एक अन्य बीजेपी सांसद ने टीएमसी उम्मीदवार पर निशाना साधा.

Advertisement
ममता बनर्जी ने आज अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया (फाइल-पीटीआई) ममता बनर्जी ने आज अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया (फाइल-पीटीआई)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST
  • ममता बनर्जी ने आज अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की
  • लोग अब टीएमसी की गुंडागर्दी से तंग आ चुकेः मजूमदार
  • भवानीपुर से ममता का चुनाव नहीं लड़ने का मतलब वो डर गईः बाबुल

बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी की ओर से आज शुक्रवार को अपने सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया. उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद बीजेपी की ओर से हमला भी शुरू कर दिया गया है. बीजेपी सांसद ने टीएमसी के एक उम्मीदवार पर आरोप लगाया कि सीआईएसएफ ने उन्हें गिरफ्तार किया था.

Advertisement

बंगाल के बलुरघाट से लोकसभा सांसद सुकांत मजूमदार ने टीएमसी की ओर से उम्मीदवारों के नामों के ऐलान किए जाने के बाद टीएमसी नेता और उम्मीदवार नरेंद्र चक्रवर्ती के बारे में ट्वीट किया कि नरेंद्र चक्रवर्ती को कोलकाता एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ द्वारा बंदूक ले जाते हुए पकड़ा गया था. ममता ने आज उन्हें विधायक के उम्मीदवार के रूप में चुन लिया है. लेकिन जनता इस बार ऐसे उम्मीदवार को खारिज कर देगी क्योंकि लोग अब टीएमसी की गुंडागर्दी से तंग आ चुके हैं.

सुकांत मजूमदार ने ट्वीट में एक खबर की कटिंग भी शेयर की जिसके अनुसार नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को कोलकाता एयरपोर्ट पर 31 जनवरी को 1 रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया गया था. सीआईएसएफ के कर्मियों ने एयरपोर्ट पर उनके सामानों की चेकिंग के दौरान बंदूक और बुलेट पाया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. नरेंद्र चक्रवर्ता को पंदाबेस्वर से टिकट दिया गया है.

Advertisement

ममता डर गईंः बाबुल सुप्रियो

इस बीच, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के ऐलान पर कहा कि भवानीपुर से ममता बनर्जी का चुनाव नहीं लड़ना यह बताता है कि वो डर गई हैं. 2 मई को ममता गईं. 

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल के लोगों से लड़ाई की और उनकी जिंदगी से खिलवाड़ किया है. ममता के गुंडे लोगों को बूथ तक नहीं जाने देते हैं. ममता सरकार की एक्सपायरी डेट ओवर हो गई है. नंदीग्राम से शुवेंदु लड़ें या कोई और ममता 50,000 वोट से हारेंगी.

एक और नेता ने TMC छोड़ा

टिकट नहीं मिलने पर पार्टी में रोष भी दिख रहा है. वहीं, ममता की ओर से उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के तुरंत बाद ही टीएमसी कोर कमेटी के सदस्य और प्रवक्ता दिनेश बजाज ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया.

दिनेश बजाज ने कहा, 'ममता बनर्जी हिंदी भाषियों का अपमान कर रही हैं. बाहरी बोल रही हैं इसलिए अब मैं भी इस पार्टी में नहीं रह सकता.' इस बीच दिनेश बजाज ने मुकुल राय से मुलाकात भी की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement