शिवसेना में शामिल होंगे BJP नेता नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे, शिंदे गुट का थामेंगे हाथ

पिछले कुछ दिनों से नीलेश राणे के एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने की चर्चा हो रही थी. आज उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस पर पुष्टि करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की. नीलेश राणे ने कहा, "मैंने 2019 में नारायण राणे साहब के साथ बीजेपी जॉइन की थी.

Advertisement
नीलेश राणे थामेंगे शिंदे गुट का हाथ नीलेश राणे थामेंगे शिंदे गुट का हाथ

मुस्तफा शेख

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे जल्द ही शिवसेना के शिंदे गुट में शामिल होंगे. नीलेश राणे कल (23 अक्टूबर) को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिंदे गुट का हिस्सा बनेंगे. इस बात की जानकारी खुद निलेश राणे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने बताया कि वह अब उसी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे, जिस पर उनके पिता नारायण राणे ने राजनीति की शुरुआत की थी.

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से नीलेश राणे के एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने की चर्चा हो रही थी. आज उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस पर पुष्टि करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की. नीलेश राणे ने कहा, "मैंने 2019 में नारायण राणे साहब के साथ बीजेपी जॉइन की थी. यहां बहुत सम्मान मिला, कई नेताओं ने सम्मान और प्यार दिया. यहां अनुशासन देखने को मिला. देवेंद्र फडणवीस ने मुझे छोटे भाई की तरह संभाला, रविंद्र चव्हाण ने भी छोटे भाई की तरह व्यवहार किया. सभी नेताओं ने मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया."

नीलेश राणे आगामी चुनाव शिवसेना के टिकट पर लड़ेंगे, जबकि उनके भाई नीतेश राणे इस चुनाव में बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement