इंस्टा पर 56 लाख, FB पर 41 लाख फॉलोअर, वोट मिले सिर्फ 146...इस बिग बॉस कंटेस्टेंट का चुनाव में गजब हाल

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वर्सोवा सीट चर्चा का विषय बन गई है. नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से चुनाव लड़ने वाले एक्टर एजाज खान को अब तक कुल 146 वोट मिले हैं जबकि इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 5.6 मिलीयन है.

Advertisement
बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान का चुनाव में गजब हाल बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान का चुनाव में गजब हाल

aajtak.in

  • वर्सोवा,
  • 23 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है. यहां बीजेपी नीत गठबंधन महायुति सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होती दिख रही है. यहां की वर्सोवा सीट की बात करें तो खबर लिखे जाने तक शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार हारून खान 61958 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं भाजपा की  भारती लवेकर 58474 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.  लेकिन एक उम्मीदवार के चलते ये सीट चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, इस सीट से बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट, एक्टर और खुद को मुबंई का भाई जाना बताने वाले एजाज खान चुनावी मैदान में थे.

Advertisement

उन्होंने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से चुनाव लड़ा था. लेकिन वह मुश्किल से वोटों के मामले में तीन अंकों तक पहुंच पाए हैं.

इंस्टाग्राम पर 5.6 M फॉलोअर और वोट मिले 146

इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन से अधिक और फेसबुक पर 4.1 मिलीयन फॉलोअर्स वाले एजाज खान 18 राउंड की काउंटिंग के बाद भी केवल 146 वोट हासिल कर पाए हैं.  ये आंकड़ा नोटा से भी बहुत ज्यादा पीछे है. नोटा को भी अब तक 1216 वोट  मिल चुके हैं. इस सीट पर 20 नवंबर को  51.2% मतदान हुआ था. 
 
यूट्यूबर कैरी मिनाटी से मंगवाई थी माफी

बता दें कि ये वही एजाज खान हैं जिन्होंने कभी यूट्यूबर कैरी मिनाटी से खुद को रोस्ट करने के लिए ऑन कैमरा माफी मंगवाई थी. दरअसल, कैरी मिनाटी ने कभी 'बिग बॉस सीजन 7' के कंटेस्टेंट एजाज खान को बुरी तरह रोस्ट किया था. वहीं कुछ समय पहले जब एजाज का कैरी से सामना हुआ तो यूट्यूबर का रिएक्शन काफी डरा हुआ लग रहा है.

Advertisement

इस वीडियो में कैरी मास्क और टोपी पहनकर अपना चेहरा छुपाए हुए दिख रहेथे. एजाज खान ने उन्हें पहचान लिया था.  वीडियो में एजाज कैरी का मास्क नीचे उतारकर बोलते हैं, 'ये कैरी है... कैरी ने मुझे रोस्ट किया था. अब मेरे फैंस को सॉरी बोल दो.' इसपर कैरी ने कहा 'सर प्लीज'. तब इजाज ने कहा था- 'हर बिल में हाथ नहीं डालना, सब में चूहा नहीं होता, किसी में सांप भी हो सकता है.' तब कैरी ने कहा था- 'आपको बुरा लगा हो तो सॉरी.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement