Advertisement

Jammu and Kashmir Vidhan Sabha Chunav Phase 3: जम्मू-कश्मीर में बंपर वोटिंग, शाम पांच बजे तक 65 फीसदी से ज्यादा मतदान

aajtak.in | श्रीनगर | 01 अक्टूबर 2024, 5:48 PM IST

Jammu and Kashmir Vidhan Sabha Chunav Phase 3: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज तीसरे फेज का चुनाव हो रहा है. इस फेज में जम्मू-कश्मीर की 40 सीटें शामिल हैं, जिसमें जम्मू की 24 और कश्मीर घाटी की 16 सीटें शामिल हैं.

File Photo

जम्मू-कश्मीर में आज (1 अक्टूबर) विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 40 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस फेज में 39.18 लाख से ज्यादा मतदाता 5,060 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे, जिसमें जम्मू की 24 और कश्मीर घाटी की 16 विधानसभा सीटें शामिल हैं. सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले दो चरण का मतदान हो चुका है. पहले चरण में 18 सितंबर को 61.38% मतदान हुआ था तो दूसरे चरण में 26 सितंबर को 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था. अगस्त 2019 में आर्टिकल 370 को निरस्त किए जाने के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

5:48 PM (एक वर्ष पहले)

Jammu Kashmir Voting Phase 3: शाम 5 बजे तक 65 से ज्यादा मतदान

Posted by :- Nitin

जम्मू-कश्मीर तीसरे चरण में बंपर वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग के अनुसार, 7 जिलों की 40 सीटों पर शाम पांच बजे तक 65.48 फीसदी मतदान हो चुका है. वहीं,जम्मू में छंब विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा पांच बजे तक 77.35% वोटिंग हो चुकी है.

बांदीपुर : 63.33%

बारामूला: 55.73%

जम्मू : 66.79%

कठुआ: 70.53%

कुपवाड़ा: 62.76%

सांबा : 72.41%

उधमपुर: 72.91%
 

3:43 PM (एक वर्ष पहले)

Jammu Kashmir Voting Phase 3: 40 सीटों पर अब तक 56 फीसदी से ज्यादा मतदान

Posted by :- Nitin

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में केंद्र शासित प्रदेश की 40 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान किया जा रहा है. इसी बीच चुनाव आयोग ने दोपहर तीन बजे तक हुए मतदान का आंकड़ा जारी कर बताया कि थर्ड फेज में दोपहर तीन बजे तक 56.01फीसदी वोटिंग हो चुकी है. 

बांदीपुर: 53.09%

बारामूला : 46.09%

जम्मू : 56.74%

कठुआ: 62.43%

कुपवाड़ा: 52.98%

सांबा: 63.24%

उधमपुर: 64.43%

2:02 PM (एक वर्ष पहले)

Jammu Kashmir Voting Phase 3: 40 सीटों पर अब तक 44 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

Posted by :- akshay shrivastava

जम्मू-कश्मीर की 40 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 44.08 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. आइये आपको बताते हैं कि किस जिले में वोटिंग का प्रतिशत अब तक क्या रहा है.

> बांदीपोरा-42.67%
बारामूला-36.60%
जम्मू-43.36%
कठुआ-50.09%
कुपवाड़ा-42.08%
सांबा-49.73%
उधमपुर-51.66%

1:57 PM (एक वर्ष पहले)

Jammu and Kashmir Phase 3 Election: अफजल गुरु के भाई ऐजाज ने सोपोर में डाला वोट

Posted by :- akshay shrivastava

अफजल गुरु के भाई ऐजाज अहमद गुरु ने सोपोर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ते हुए अपना वोट डाला. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लोकतंत्र पर पूरा भरोसा है और वे हमेशा BJP की नीतियों के खिलाफ खड़े रहेंगे.

(इनपुट: कमलजीत)

Advertisement
1:07 PM (एक वर्ष पहले)

Jammu Kashmir Assembly Elections: 11 बजे तक 28 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

Posted by :- akshay shrivastava

जम्मू-कश्मीर की 40 सीटों पर सुबह से ही मतदान जारी है. ज्यादातर पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं. दोपहर 11 बजे तक 40 विधानसभा सीटों पर 28.12 फीसदी मतदान किया जा चुका है.

9:53 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu Kashmir Voting Phase 3: 40 सीटों पर अब तक 11 फीसदी से ज्यादा मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

जम्मू-कश्मीर में तीसरे फेज के लिए जारी वोटिंग के बीच 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत सामने आ गया है. 40 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11% से ज्यादा मतदान दर्ज किया जा चुका है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी जम्मू-कश्मीर के कार्यालय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों के सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 9 बजे तक कुल मतदान 11.06% दर्ज किया गया है.

8:45 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu and Kashmir Phase 3 Election: खड़गे ने भी जारी किया बयान

Posted by :- akshay shrivastava

जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा,'जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू होने के साथ, मैं इन 40 विधानसभा सीटों के लोगों से बड़ी संख्या में अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं. जम्मू-कश्मीर के लोगों से राज्य का दर्जा छीनने वालों को सबक सिखाने का यह आखिरी मौका है. याद रखें, एक वोट आपकी किस्मत बदल सकता है और एक उज्जवल भविष्य की शुरुआत कर सकता है, जो आपके संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित करता है. युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने, भ्रष्टाचारियों से निपटने, आपके भूमि अधिकारों की रक्षा करने और प्रगति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक वोट काफी मूल्यवान है. हम पहली बार मतदान करने वालों का स्वागत करते हैं, क्योंकि जम्मू-कश्मीर का भविष्य उनकी भागीदारी से तय होगा. एक बार फिर, मैं आपसे मतदान की कतार में शामिल होने का अनुरोध करता हूं.'

8:22 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu Kashmir Assembly Elections: शाम 6 बजे तक चलेगी वोटिंग

Posted by :- akshay shrivastava

मतदान सुबह 7 बजे से जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. इसके बाद भी अगर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र परिसर में कतार में खड़े हैं तो शाम 6 बजे के बाद भी मतदान जारी रहेगा. हर मतदान केंद्र पर पीने का पानी, बिजली, शौचालय, रैंप, फर्नीचर और बरामदा या शेड जैसी सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) उपलब्ध हैं. इसके अलावा जरूरतमंदों को व्हीलचेयर भी उपलब्ध कराई जा रही है.

 

8:04 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu and Kashmir Vidhan Sabha Chunav: पीएम मोदी ने की मतदान की अपील

Posted by :- Akash

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें. मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी.'

Advertisement
7:53 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu and Kashmir Vidhan Sabha Chunav: ये दिग्गज करेंगे मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

आज तीसरे चरण के मतदान में प्रदेश के कई दिग्गज नेता अपने निर्वाचन क्षेत्र में वोट डालेंगे. देवेन्द्र सिंह राणा, गांधी नगर (बहु विधानसभा सीट) में अपना वोट डालेंगे, डॉ. जितेन्द्र सिंह (बहु विधानसभा सीट) त्रिकुटा नगर में अपना वोट डालेंगे, गुलाम नबी आजाद, गांधी नगर (बहु विधानसभा सीट) में अपना वोट डाल चुके हैं. कविन्द्र गुप्ता (जम्मू उत्तरी सीट) जानीपुर में अपना वोट डालेंगे.

7:33 AM (एक वर्ष पहले)

J-K assembly elections 2024: कश्मीर की इन सीटों पर वोटिंग

Posted by :- akshay shrivastava

कश्मीर डिविजन में 16 विधानसभा पर मतदान हो रहा है, जिसमें कुपवाड़ा जिले की करनाह, त्रेघम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा और लंगेट. बारामूला जिले की सोपोर, रफियाबाद, उरी, बारामूला, गुलमर्ग, वागूरा-क्रीरी और पट्टन. साथ ही बांदीपोरा जिले की सोनावारी, बांदीपोरा, गुरेज़ ( एसटी) सीट शामिल है. चुनाव वाले जिलों में कुल 5 हजार 60 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 50 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा प्रबंधित हैं, जिन्हें पिंक मतदान केंद्र के रूप में जाना जाता है, 43 मतदान केंद्र विशेष रूप से दिव्यांग जनों द्वारा संचालित हो रहे हैं और 40 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं.

7:29 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu and Kashmir Assembly elections: इन दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी कैद

Posted by :- akshay shrivastava

तीसरे चरण के लिए एक अक्टूबर को होने वाले मतदान में कई वीआईपी उम्मीदवारों की किस्मत मंगलवार को ईवीएम में कैद हो जाएगी. जिसमें नगरोटा से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा, आरएस पुरा से पूर्व मंत्री रमन भल्ला, उस्मान माजिद (बांदीपुरा), नजीर अहमद खान (गुरेज), ताज मोहिउद्दीन (उरी), बशारत बुखारी (वागूरा-क्रीरी), इमरान अंसारी (पट्टन), गुलाम हसन मीर (गुलमर्ग), चौधरी लाल सिंह (बसोहली), राजीव जसरोटिया (जसरोटा), मनोहर लाल शर्मा (बिलावर), शाम लाल शर्मा और अजय कुमार सधोत्रा (जम्मू उत्तर), मूला राम (मढ़), चंद्र प्रकाश गंगा और मंजीत सिंह (विजापुर), तारा चंद (छंब), इंजीनियर रशीद के भाई शेर खुर्शीद (लैंगेट), सज्जाद लोन (कुपवाड़ा), देव सिंह (चेनानी) के साथ-साथ कई अन्य फेमस चेहरे चुनावी मैदान में हैं.


 

7:19 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu & Kashmir Election 3rd phase: गुलाम नबी आजाद ने जम्मू में किया मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जम्मू के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली भी दिखाई. वोटिंग के दौरान उन्होंने कहा,'चुनाव 10 साल बाद हो रहे हैं, हर कोई जानता है कि आर्टिकल 370 और अन्य सभी मुद्दे मौजूद हैं. पिछले 10 सालों के मौजूदा मुद्दों को हल किया जाना चाहिए और मुझे लगता है कि मेरे मुताबिक सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है.'

 

7:14 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu & Kashmir Elections: जम्मू के इन इलाकों में हो रही वोटिंग

Posted by :- akshay shrivastava

जम्मू-कश्मीर के आज सात जिलों में मतदान होना है, जिसके लिए 20,000 से ज्यादा मतदान कर्मचारी तैनात किए गए हैं. जम्मू डिविजन में जम्मू जिले में सबसे ज्यादा 11 सेगमेंट्स (बिश्नाह-एससी, सुचेतगढ़-एससी, आरएस पुरा, जम्मू दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर, अखनूर-एससी और छंब) हैं. कठुआ जिले में छह सीटें (बानी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ-एससी और हीरानगर), उधमपुर जिले में चार (उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, चेन्नी और रामनगर-एससी) और सांबा में तीन (रामगढ़-एससी, सांबा और विजयपुर) हैं.

Advertisement
7:10 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu & Kashmir Election 2024: पीएम मोदी ने लोगों से की वोटिंग की अपील

Posted by :- akshay shrivastava

जम्मू-कश्मीर में वोटिंग शुरू होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मतदान की अपील की है. अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा,'जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें. मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारी शक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी.'