'नतीजे उम्मीदों से परे, अगला सीएम आलाकमान तय करेगा', बोलीं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने पति को दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहेंगी? इसपर अमृता ने कहा, 'पार्टी फैसला करेगी, महायुति फैसला करेगी. जो नेता चुना जाएगा वह महाराष्ट्र के लिए अच्छा होगा. हर किसी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. अब अगला फैसला (मुख्यमंत्री कौन होगा) हमारे शीर्ष नेताओं और (भाजपा) संसदीय बोर्ड पर निर्भर है.'

Advertisement
अमृता फडणवीस (फाइल फोटो) अमृता फडणवीस (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. महायुति शानदार जीत हासिल करती दिख रही है. अगले सीएम को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इसी बीच डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस का बयान सामने आया है. अमृता फडणवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत उम्मीदों से परे थी. हमें जीत की उम्मीद थी, लेकिन यह एक शानदार जीत है. मैं बहुत खुश हूं.'

Advertisement

सीएम को लेकर क्या बोलीं अमृता

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने पति को दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहेंगी? इसपर अमृता ने कहा, 'पार्टी फैसला करेगी, महायुति फैसला करेगी. जो नेता चुना जाएगा वह महाराष्ट्र के लिए अच्छा होगा. हर किसी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. अब अगला फैसला (मुख्यमंत्री कौन होगा) हमारे शीर्ष नेताओं और (भाजपा) संसदीय बोर्ड पर निर्भर है.'

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति की भारी जीत अवैध है, अमृता ने कहा, "आज एक अच्छा दिन है, इसमें बुरी चीजें क्यों लाएं." महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पिछले सप्ताह कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर उनकी पत्नी की आलोचना करने वाली टिप्पणियों के लिए निशाना साधा था.

उन्होंने यह भी घोषणा की कि ट्रोल्स को अपने कृत्य पर शर्म आनी चाहिए और उनकी पत्नी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के लिए "पानी में डूब मरना" चाहिए. कन्हैया कुमार ने अमृता फड़नवीस पर निशाना साधने वाली टिप्पणी और इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए उपमुख्यमंत्री की पत्नी को बर्खास्त करने के बाद विवाद खड़ा कर दिया था.

Advertisement

उन्होंने नागपुर में कहा था, "ऐसा नहीं हो सकता कि धर्म को बचाने की जिम्मेदारी हमारी हो और उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हों. सभी को मिलकर धर्म को बचाना होगा."

यह भी पढ़ें: फडणवीस-शिंदे में तालमेल, महिला वोटर्स का विश्वास... अंजना ओम कश्यप से जानिए महाराष्ट्र में महायुति की जीत के फैक्टर्स

सीएम को लेकर क्या बोले फडणवीस

वहीं देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के अगले सीएम के सवाल पर कहा, 'सीएम के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा. यह पहले दिन से तय था कि चुनाव के बाद तीनों पार्टियों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला करें. फैसला सभी को मान्य होगा, इस पर कोई विवाद नहीं है.' इस दौरान फडणवीस ने कहा कि मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं और हर चक्रव्यूह को तोड़ने जानता हूं.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से पता चलता है कि राज्य पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करता है. उन्होंने महिला मतदाताओं को विशेष रूप से धन्यवाद दिया. फडणवीस ने कहा कि ये बीजेपी की जीत है, इसमें मेरा योगदान बहुत छोटा है.  उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने दिखा दिया है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी ही बालासाहेब ठाकरे की असली शिवसेना है. 

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को अभूतपूर्व 129 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. यही वो पार्टी है, जो महाराष्ट्र में महज 6 महीने पहले लोकसभा चुनाव के नतीजों में बेहद कमजोर नजर आ रही थी. पार्टी को सिर्फ 9 लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement