'हमने साफ कहा था पर वो नहीं माने...', नवाब मलिक को टिकट दिए जाने पर बोले देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि इस बार भी महाराष्ट्र में हमारा तीन पार्टियों का गठबंधन है. सामने तीन पार्टियों का गठबंधन है. कुछ छोटी पार्टियां भी लड़ रही है, लेकिन कुल मिलाकर इस इलेक्शन का टोन ये सेट हो चुका है. मुझे लगता है कि फिर एक बार हमारी महायुति की सरकार महाराष्ट्र में चुनकर आ रही है.

Advertisement
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस. (फाइल फोटो) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस. (फाइल फोटो)

आजतक ब्यूरो

  • मुंबई,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है. इसी बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि इस इलेक्शन का टोन ये सेट हो चुका है. मुझे लगता है कि फिर एक बार हमारी महायुति की सरकार महाराष्ट्र में चुनकर आ रही है. उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी कई सारे बागियों को रोकने में महायुति कामयाब हो गई है.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री ने आजतक से खास बातचीत करते हुए कहा कि देखिए, हर चुनाव अलग ही होता है और इस बार भी महाराष्ट्र में हमारा तीन पार्टियों का गठबंधन है. सामने तीन पार्टियों का गठबंधन है. कुछ छोटी पार्टियां भी लड़ रही है, लेकिन कुल मिलाकर इस इलेक्शन का टोन ये सेट हो चुका है. भले ही चुनाव की चुनौतीपूर्ण होगा. लोगों ने एक प्रकार से अपना मन बना लिया है और हमको इस चुनाव में एज दिखाई पड़ता है. मुझे लगता है कि फिर एक बार हमारी महायुति की सरकार महाराष्ट्र में चुनकर आ रही है.

'बहुत कम हो गई है बगावत'

उन्होंने कहा कि देखिए, कल से लेकर आज तक हमने बागियों को मनाने पर बहुत काम किया. बड़े पैमाने पर लोगों ने अपने फॉर्म्स वापस लिए हैं. अभी ये 36 जगह बची नहीं है. शायद इक्का-दुक्का जगह लोग बचे होंगे. बाकी सब जगह हमने इसको मैनेज किया है और हमारे कार्यकर्ताओं ने सभी पार्टियों के एक-दूसरे के सामने भी और अपने पार्टी के सामने भी बहुत सहकारी है हमको किया है. इसलिए मैं ऐसा मानता हूं कि बगावत ये बहुत कम हो गई है.

Advertisement

वहीं, जब उनसे अजित पवार द्वारा नवाब मलिक को दिए टिकट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे निश्चित रूप से ऐसा लगता है कि अजित पवार ने या उनकी पार्टी ने ये सही काम नहीं किया. उन्होंने ऐसा करना नहीं चाहिए था. हमने उनको बहुत स्पष्ट शब्दों में कहा था. बावजूद उसके उन्होंने नवाब मिलक को टिकट दिया. इसलिए हमारी पार्टी ने ये फैसला किया है. हमने वहां पर शिवसेना को टिकट दिया है. हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हम वहां पर शिवसेना के उम्मीदवार के लिए काम करेंगे. हम वहां एनसीपी के लिए प्रचार नहीं करेंगे.

'कांग्रेस को परास्त कर देगा महायुति'

बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती कांग्रेस है या उद्धव ठाकरे तो उन्होंने कहा कि हमारे सामने चुनौती तो महाविकास अघाड़ी की है, लेकिन महाविकास आघाडी में भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस के खिलाफ लड़ रही है और मुझे लगता है कि जिस प्रकार का कांग्रेस का परफॉर्मेंस लगातार सरकारों में रहने के बाद महाराष्ट्र में रहा है. एक प्रकार से कांग्रेस की क्रेडिबिलिटी ये महाराष्ट्र में नीचे चली गई है. ये बात सही है कि लोकसभा में फेक नैरेटिव के भरोसे कांग्रेस ने अपने-आपको रिवाइव करने की कोशिश की है या अपना रिवाइवल घोषित किया है. लेकिन मैं ऐसा कहता हूं वो केवल सूजन है. वो रुकने वाली नहीं है. फिर एक बार ये फेक नैरेटिव को हमने ब्रेक कर दिया है और जनता हमारे साथ आई है. कांग्रेस को वापिस भारतीय जनता पार्टी और महायुति परास्त कर देगी.

Advertisement

महायुति का होगा CM: देवेंद्र फडणवीस

बीजेपी नेता से जब पूछा गया कि चुनाव के बाद कौन बनेगा मुख्यमंत्री? तो उन्होंने कहा, पहली बात तो ये है कि राज ठाकरे व्यक्तिगत रूप से हमारे मित्र हैं, अगर राजनीतिक बात करे तो लोकसभा में हमारे साथ रहे है, लेकिन विधानसभा में हमारे भी 70 उम्मीदवारों के खिलाफ उन्होंने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. उनकी अपनी पार्टी है, उनका अपना वजूद है, वो प्रयास कर रहे हैं. जहां तक मुख्यमंत्री पद का सवाल है, भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत भूमिका ये है कि मुख्यमंत्री हमारी महायुति का बनेगा. मुख्यमंत्री महायुति के नेता बीजेपी के नेताओं के साथ बैठकर जो तय करेंगे वो बनेगा. मुख्यमंत्री महायुति का ही होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement