'जिन सियासी जमातों की जमीन खिसक रही है, उन्हें लगता है सियासी खेल हो रहा है', विपक्ष के आरोपों पर बोले बीजेपी नेता रवींद्र रैना

Panchayat Aaj Tak Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने आज तक चुनावी महामंच 'पंचायत आजतक'में शिरकत की और तमाम सवालों के जवाब दिए. .रविंद्र रैना को पार्टी ने नौशेरा से टिकट दिया है. यह विधानसभा सीट जम्मू डिवीजन में आती है.

Advertisement
पंचायत आजतक में बीजेपी नेता रवींद्र रैना पंचायत आजतक में बीजेपी नेता रवींद्र रैना

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनावों के बीच श्रीनगर में आजतक का सियासी मंच सजा हुआ है. 'पंचायत आजतक' के इस मंच पर राज्य के तमाम प्रमुख नेता शिरकत कर रहे हैं. इसी कड़ी में 'किसमें कितना है दम' पर आयोजित सत्र में  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने शिरकत की.

 इस दौरान रवींद्र रैना ने तमाम सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि पूरे जम्मू कश्मीर में भाजपा का मजबूत संगठन है. जम्मू में भी भाजपा जीतेगी और कश्मीर में भी जीतेगी. उन्होंने कहा कि हम ये चुनाव जीतेंगे और जम्मू-कश्मीर में अगला सीएम भारतीय जनता पार्टी का होगा.  उन्होंने कहा कि जिस तरह मोदी जी और अमित शाह जी ने कश्मीर के लोगों के दिल जीते हैं वो सबने देखा है.. दिलों की दूरी और जम्मू कश्मीर की दूरी अगर किसी ने कम की है वह वह मोदी साहब हैं वो गृह मंत्री साहब हैं.

Advertisement

रवींद्र रैना ने कहा,  'जम्मू में भी भाजपा जीतेगी और कश्मीर में भी जीतेगी. कर्ना की सीट बीजेपी जीत रही है, गुरेज की सीट जीत रही है, हब्बाकदल और अनंतनाग वेस्ट की सीट पर जबरदस्त मुकाबला है. माननीय पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में जो काम हुए हैं उसकी बदौलत जम्मू और कश्मीर दोनों जगह बीजेपी की जबरदस्त लोकप्रियता बढ़ी है.'

जम्मू में 10 साल में हुआ खूब विकास

रवींद्र रैना ने कहा, 'जम्मू कश्मीर में पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने जो काम किए. अमित शाह ने जो कानून व्यवस्था संभाली. यहां नहीं तो हड़तालों का कलैंडर निकलता था, गन, ग्रेनड और बंदूकों को शोर सुनाई देता था. बॉर्डर्स के ऊपर फायरिंग होती थी. आज यही जम्मू-कश्मीर है यहां अमन, भाईचार, खुशहाली है.विकास है. गांव-गांव के अंदर जो विकास हुआ है. आज आप देखिए 31 दिसंबर को लालचौक पर जो जश्न होता है मानो कोई सिंगापुर हो, या गोवा हो. आज पूरे कश्मीर में जो अमन और शांति है वो माननीय प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की देन है. जो यहां के हुक्मरान थे, जिन्होंने दशकों तक यहां शासन किया वो फेल रहे क्योंकि लोग जो चाहते वो उनकी आकांक्षाएं पूरी नहीं हुई, इसलिए यहां तांडव होते थे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'वाजपेयी करें तो हलाल, हम करें तो हराम', पाकिस्तान से बात के सवाल पर बोलीं इल्तिजा मुफ्ती

विपक्ष पर हमला

विपक्ष आरोप लगा रहा है कि बीजेपी घाटी में निर्दलीय उम्मीदवारों को लड़ने के लिए पैसे दे रही है या मदद कर रही है? इसका जवाब देते हुए रैना ने कहा, 'बहुत सारे निर्दलीय उम्मीदवार जम्मू में भी चुनाव लड़ रहे हैं. हां जिन सियासी जमातों की जमीन खिसक रही है, जिनकी गद्दी डोल रही है उनको ये लगता है कि सियासी खेल हो रहा है. लेकिन यहां के सियासतदानों को, जो इससे पहले सरकार में थे, नेशनल कॉन्फ्रेंस,कांग्रेस, पीडीपी को अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है तो उन्हें निर्दलीय नजर आते हैं.'

अब्दुल्ला पर निशाना
इंजीनियर राशिद को लेकर पूछे गए फारूक अब्दुल्ला के सवाल पर रविंद्र रैना ने कहा, 'डॉ. फारूक अब्दुल्ला को इस बात का जवाब देना चाहिए कि उन्होंने मैनिफेस्टों में कहा है कि जेल में बंद जितने कैदी हैं हम उनको छोड़ देंगे. कैसे छोड़ दोगो? जिन लोगों ने कश्मीर को पाकिस्तान बनाया, जिन लोगों ने यहां श्मशान घाट भर दिए, बेगुनाह लोगों को कत्ल कर दिया, आप कहते हैं कि आपकी सरकार आई तो आप उनको जेल से छोड़ दोगे, कैसे छोड़ दोगो. वो गरीब-नौजवानों की बात नहीं करेंगे, बल्कि वो गुनाहगारों की बात करेंगे. ये बम, बंदूक, पिस्तौल और गोलियों का खेल खत्म होना चाहिए. जम्मू कश्मीर के अंदर अमन, खुशहाली शांति होनी चाहिए. आज जम्मू और कश्मीर दोनों जगह ना गोलियां हैं, ना हड़ताल है, ना गोलियां हैं ना ग्रेनेड हैं. सब जगह अमन शांति है, खुशहाली है. जम्मू में अगर विकास हो रहा है तो घाटी में भी हो रहा है. '

Advertisement

उन्होंने कहा, 'जम्मू में अगर एम्स बन रहा है तो कश्मीर के अवंतीपोरा में भी एम्स बन रहा है. जम्मू में रिंग रोड बन रही हैं. तो कश्मीर में भी रिंग रोड बन रही है. आज कश्मीर से कन्याकुमारी को रेल जाने की तैयारी है. मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि जब ये सत्ता में थे तो इन्होंने क्या करा? 70 साल तक यहां लोगों को अपने हक पाने के लिए जद्दोजेहद करनी पड़ी. ना फारूक अब्दुल्ला को इनकी याद आई ना कांग्रेस के राहुल गांधी के परिजनों को. आज कश्मीर में सबका विकास हुआ तो वह मोदी जी की बदौलत हुआ है.हमने विकास किया है. '

यह भी पढ़ें: जब BJP से गठबंधन के सवाल पर इल्तिजा मुफ्ती ने सुनाया लालू यादव और क्लिंटन से जुड़ा किस्सा

रविंद्र रैना ने कहा, 'जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में पूरी दुनिया ने देखा कि जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड 60 फीसदी मतदान हुआ है. बारामूला में तो रिकॉर्ड मतदान हुआ. डॉ. अब्दुल्ला कभी सांसद बनते थे जब 10 परसेंट वोटिंग नहीं होती थी. आज जब 60 परसेंट मतदान हुआ तो रिजल्ट आपके सामने हैं.'

जम्हूरियत में सबसे ताकतवर जनता- रविंद्र रैना

इंजीनियर राशिद से जुड़े सवाल पर रविंद्र रैना ने कहा, 'जम्हूरियत में सबसे ताकतवर जनता होती है. आवाम जिसको चाहे बादशाह बना दे. अगर इंजीनियर राशिद को बारामूला की जनता ने वोट दिया है तो हम तो उनको रोक नहीं सकते हैं. 1987 के चुनावों को लेकर कहा जाता है कि जनता के वोटों पर डाका डाला गया. डाका मारने वाले कौन थे, वो कश्मीर की आवाम जानती है. आज जम्मू-कश्मीर में फेयर इलेक्शन हुए. अगर गड़बड़ी की होती तो शायद बारामूला का रिजल्ट शायद अनंतनाग राजौरी और श्रीनगर का रिजल्ट वैसा नहीं होता. पूरी ईमानदारी के साथ यहां चुनाव हुए. जब यहां वोटिंग अच्छी हो गई है तो बॉर्डर के उस पार बैठे लोगों को लगा कि यहां तो सबकुछ ठीक हो गया, हर घर तिरंगा लहरा गया, तो उनको लगा कि अब जम्मू-कश्मीर में टारगेटेट किलिंग की कोशिश की जाए.'

Advertisement

रविंद्र रैना ने कहा, 'आज अगर राहुल गांधी जी अगर लालचौक में आइसक्रीम खाने जाते हैं, वाजवान का लुत्फ उठाने सरेआम लालचौक पर जाते हैं तो ये पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की देन है जो यहां के हालात ठीक हुए हैं. कोई मां-बाप नहीं चाहता कि उनका बेटा गलत राह पकड़े, यहां लोगों को जबरन बंदूक थमाकर बॉर्डर पार कराया गया.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement