बिहार में सभी दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज बिहार में कई जनसभाएं की. इस दौरान उन्होंने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा.
इस बीच जेडीयू ने अपने बागी नेताओं पर सख्त एक्शन लिया है. पार्टी ने 11 नेताओं को निष्कासित कर दिया है, जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे.
बिहार चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं:
बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल अब हर दिन और दिलचस्प होता जा रहा है, खासकर भोजपुर जिले की बड़हरा विधानसभा सीट पर. यहां इस बार मुकाबला बेहद त्रिकोणीय और अप्रत्याशित बन गया है क्योंकि निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतरकर बड़े दलों- भाजपा, राजद और जनसुराज के सियासी समीकरणों को उलझा रहे हैं.
इन्हीं निर्दलीयों में सबसे चर्चित नाम समाजसेवी बीडी सिंह का है, जो जय मां काली बखोरापुर वाली मंदिर के अध्यक्ष भी हैं. बीडी सिंह जनता के बीच अपनी सादगी, सेवा भाव और वर्षों से किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं.
जेडीयू ने बिहार चुनाव से पहले बड़ा एक्शन लिाय है. जेडीयू ने विधानसभा चुनाव में बागी तेवर अपनाने वाले कई नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. जमालपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री शैलेश कुमार जेडीयू से निष्कासित कर दिया गया. चकाई सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे संजय प्रसाद को भी निष्कासित कर दिया गया. बड़हरा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह, जीरादेई से चुनाव लड़ रहे विवेक शुक्ला, महुआ सीट से चुनाव लड़ रही आसमा परवीन, बरबीघा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सुदर्शन कुमार, बड़हरिया से चुनाव लड़ रहे श्याम बहादुर सिंह, नवीनगर से चुनाव लड़े लव कुमार, मोतिहारी से चुनाव लड़ रहे दिव्यांशु भारद्वाज, साहेबपुर कमल से चुनाव लड़ रहे अमर कुमार सिंह और कदवा सीट से चुनाव लड़ रही आशा सुमन को निष्कासित कर दिया गया है.
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज कर्पूरी ग्राम में सभा करेंगे लेकिन उन्हें याद दिला दीजिए कि कर्पूरी ठाकुर जी की सरकार गिराने में उनके पुरखों का ही हाथ था. कर्पूरी जी पर अशोक भैया टिप्पणी करने वालों के भी वही पुरखे थे. मनोज झा ने प्रधानमंत्री से यह भी पूछा कि जो नजरें इनायत गुजरात के लिए हैं, वो बिहार के लिए क्यों नहीं?
बीजेपी ने एक बार फिर लालू परिवार के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है. पार्टी के नेता रूपसपुर स्थित उस जमीन पर पहुंचे, जहां मॉल का निर्माण किया जा रहा था. यह वही साढ़े तीन एकड़ का प्लॉट है जिसे IRCTC घोटाले के मामले में ईडी ने अटैच किया था. बीजेपी नेताओं ने मांग की है कि इस भ्रष्टाचार से जुड़ी जमीन पर दलित छात्रों के लिए अंबेडकर छात्रावास का निर्माण किया जाए.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार की जनता बदलाव के मूड में है. इस बार पूरा माहौल महागठबंधन के पक्ष में है. कल प्रधानमंत्री यहां आए थे. उनके भाषण का हर एक वाक्य और शब्द नकारात्मक था. उन्होंने एक भी सकारात्मक बात नहीं कही. हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि आप पिछले 11 सालों से प्रधानमंत्री हैं, लेकिन आपने बिहार को क्या दिया? आपने गुजरात में फैक्ट्रियां लगाईं, लेकिन जीत बिहार से चाहते हैं. यह संभव नहीं है. बिहार हर मायने में गुजरात से बड़ा है. देश का हर दसवां व्यक्ति बिहार से है. प्रधानमंत्री ने सिर्फ बिहार को छलने का काम किया है. जो उन्होंने गुजरात को दिया, उसका 1% भी बिहार को नहीं दिया. बिहार की जनता अब हर चीज का हिसाब मांग रही है, और प्रधानमंत्री के पास कोई जवाब नहीं है. जबसे हमने अति पिछड़ा वर्ग से उपमुख्यमंत्री का नाम घोषित किया है, तबसे एनडीए के लोग ट्रोलिंग कर रहे हैं. इसका मतलब है कि भाजपा के लोग अति पिछड़े वर्ग से नफरत करने लगे हैं.'
पप्पू यादव को इनकम टैक्स ने नोटिस भेजा है. उनसे पूछा गया है कि बाढ़ में जो वह लोगों को 3000-4000 रुपये बांट रहे थे उसका स्रोत क्या है. दरअसल पप्पू यादव ने पिछले दिनों वैशाली जिले में बाढ़ पीड़ितों को मदद के नाम पर पैसे बांटे थे.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने छठ महापर्व पर कहा, 'छठ एक पवित्र और शुभ त्योहार है. हम सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. सभी के बीच एकता बनी रहे. आइए जातिवाद से ऊपर उठकर मानवता को अपनाएं ताकि हमारा समाज प्रगति कर सके.' उन्होंने आगे कहा, 'आरजेडी के समय में यहां कितने उद्योग स्थापित हुए? बिहार के लोग उनके कामों को समझते हैं. एनडीए सरकार काम कर रही है. इससे बेहतर कोई काम नहीं कर सकता. एनडीए बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार दिवसीय महापर्व छठ के शुभारंभ पर बिहार सहित पूरे देश के श्रद्धालुओं को बधाई दी है. अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'नहाय-खाय के पावन अनुष्ठान के साथ आज से चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ हो रहा है. बिहार सहित देशभर के श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. सभी व्रतियों को मेरा नमन और वंदन.'
चिराग पासवान ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा, '2005 में मेरे नेता मेरे पिता स्व. रामविलास पासवान ने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पार्टी तक कुर्बान कर दी थी, तब भी आपने उनका साथ नहीं दिया. राजद 2005 में भी मुस्लिम मुख्यमंत्री के लिए तैयार नहीं था, आज 2025 में भी न मुस्लिम मुख्यमंत्री देने को तैयार है, न उपमुख्यमंत्री. अगर आप बंधुआ वोट बैंक बनकर रहेंगे, तो सम्मान और भागीदारी कैसे मिलेगी?'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महापर्व छठ के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, 'यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग शुद्ध अंतःकरण और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं.' नीतीश कुमार ने छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने छठ पूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'परंपरा, आस्था और सामाजिक समरसता के उत्सव छठ पूजा के ‘नहाय-खाय’ की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. छठी मैया से सभी के सुख और समृद्धि की प्रार्थना करते हैं.'
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार और एनडीए पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए दावा किया था कि देश की कुल 13,198 रेलगाड़ियों में से 12,000 ट्रेनों को छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाया जाएगा, लेकिन यह भी सफेद झूठ निकला.' लालू यादव ने कहा कि 20 साल की एनडीए सरकार में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के लिए लोक आस्था के महापर्व छठ पर भी ये लोग रेलगाड़ियां ढंग से नहीं चलवा पा रहे हैं. मेरे बिहारवासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है, जो बेहद शर्मनाक है. उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रतिवर्ष बिहार के 4 करोड़ से अधिक लोग काम के लिए अन्य राज्यों में पलायन करते हैं. UPA सरकार के बाद से NDA सरकार ने बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगाया है. लालू यादव ने कहा कि 'ये लोग बिहार विरोधी हैं.'
आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं. वह राज्य में तीन जनसभाएं करेंगे. पहली जनसभा खगड़िया, दूसरी मुंगेर और तीसरी जनसभा नालंदा में होगी.