मुंबई में रहने वाले 21 साल के अब्दुल्ला खान को गूगल ने 1. 2 करोड़ की नौकरी का ऑफर दिया है. वह "श्री एलआर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज", मीरा रोड, मुंबई के छात्र हैं. अभी वह BE (कंप्यूटर साइंस) के फाइनल इयर के स्टूडेंट हैं. कमाल की बात ये है कि अब्दुल्ला ने गूगल की नौकरी के लिए आवेदन नहीं किया था. कंपनी ने खुद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. देखें- इस वीडियो में कैसे मिली इस लड़के को नौकरी..