मनोज आहूजा बने CBSE के नए चेयरमैन, एग्जाम-रिजल्ट समेत ये चुनौत‍ियां सामने

IAS मनोज आहूजा को मंगलवार को सीबीएसई का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. अब उनके सामने 12वीं की बची हुई 29 बोर्ड परीक्षाएं कराने समेत दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले में छूटी हुई परीक्षाएं कराने की जिम्मेदारी है. जानें- उनके बारे में बारे में.

Advertisement
मनोज आहुजा, सीबीएसई, चेयरमैन मनोज आहुजा, सीबीएसई, चेयरमैन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

साल 1990 बैच के ओडिशा काडर के आईएएस अफसर मनोज आहूजा को मंगलवार को CBSE (Central Board Of Secendory Education) बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. उन्होंने अनीता कारवाल की जगह ली है जिनको अप्रैल के आखिरी हफ्ते में मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव नियुक्त किया जा चुका है.

बता दें कि आईएएस मनोज आहूजा इससे पहले कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अधीन लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेशन के स्पेशल डायरेक्टर के तौर पर अपनी सेवा दे रहे थे. अब लॉकडाउन के समय सीबीएसई का नया चेयरमैन बनने के साथ ही मनोज आहूजा के सामने कई बड़ी चुनौत‍ियां हैं.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बोर्ड परीक्षाओं पर विराम लग गया था. अब 12वीं की छूटी हुई 29 मुख्य परीक्षाएं कराना और सही समय पर दसवीं और 12वीं का रिजल्ट देने जैसी चुनाैतियां भी उनके सामने हैं. अभी जब उन्हें ऐसे समय में सीबीएसई बोर्ड की ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, तो उन्हें इन सभी चुनाैतियों के लिए तैयारी करनी होगी.

बता दें कि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं क्लास की बाकी परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. ये परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच होंगी. इस बीच सिर्फ डेढ़ महीने के दौरान कॉपियों के मूल्यांकन और इन परीक्षाओं की तैयारी में बोर्ड अध‍िकारी व्यस्त हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आपको बता दें, सीबीएसई के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी ने कहा था कि, परीक्षाा का मूल्यांकन करने के लिए हमें 1.5 से 2 महीने की आवश्यकता होगी. जैसे ही हमें अनुमति मिलेगी हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पेपर मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर देंगे. CBSE की लगभग 70% उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अभी भी करने की आवश्यकता है. हालांकि उनमें से कुछ का मूल्यांकन Covid-19 लॉकडाउन लागू होने से पहले 15 दिनों में किया गया था.

Advertisement

CBSE Board Exam: एक से 15 जुलाई के बीच होंगे 10वीं-12वीं के बचे एग्जाम

आपको बता दें, फरवरी में बोर्ड परीक्षा शुरू होने के लगभग एक हफ्ते बाद सीबीएसई पेपर का मूल्यांकन शुरू हुआ था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस रोकना पड़ा था. वहीं कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण, सीबीएसई अब आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए नियमों और दिशा-निर्देशों का एक सेट तैयार कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement