West Bengal WBJEE Result 2020: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE 2020) के परिणाम 14 अप्रैल, 2020 को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद जारी किए जाएंगे. जो उम्मीदवाार परीक्षाा के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उन्हें बता दें, अप्रैल के अंत तक परीक्षा का परिणा जारी कर दिया जाएगा
बोर्ड के अधिकारी ने कहा, "मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक सप्ताह के भीतर परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. परिणाम वेबसाइट- wbjeeb.nic.in पर उपलब्ध होंगे. 2 फरवरी, 2020 को आयोजित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए लगभग 1.1 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.
छात्रों और शिक्षकों के अनुसार, WBJEE पेपर ने JEE मेंस के पैटर्न का पालन किया है. पेपर में दो गलत प्रश्न थे. कुछ छात्रों ने दावा किया था कि कैटेगरी 1 में दो प्रश्नों के लिए दिए गए उत्तर गलत थे. इसी के साथ सेट डी में छात्रों और शिक्षकों के अनुसार त्रिकोणमिति के प्रश्न संख्या 31 और डाइमेंनशल (3-D) के प्रश्न संख्या 43 गलत थे.
लॉकडाउन के कारण, कई बोर्ड, प्रवेश परीक्षाएं टाल दी गई है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) मई तक कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षाओं का समापन करेगा, वहीं JEE मेन और NEET का आयोजन मई में किया जाएगा.
aajtak.in